19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा

वीडियो वायरल : 8वीं के विद्यार्थी मोबाइल फोन और किताब से कर रहे थे नकल!

स्कूली शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सामूहिक नकल

Google source verification

शाजापुर. स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले में 13 साल बाद शुरू हुई 8वीं की बोर्ड परीक्षा व्यवस्था की पोल खुलने से हड़कंप मच गया। मोहन बड़ोदिया के बिजाना में शासकीय हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राएं मोबाइल फोन से सामूहिक नकल कर रहे थे। 25 मार्च को आयोजित 8वीं कक्षा का विज्ञान की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया। परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदारी से हटा दिया। डीपीसी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए।
बिजाना के शासकीय हाईस्कूल में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा। जिला शिक्षाधिकारी विवेक दुबे ने तत्काल वीडियो की जांच करवाई कि वीडियो कहां का है। पता लगा वीडियो मोहन बड़ोदिया ब्लॉक के बिजाना के शासकीय हाईस्कूल का है। वीडियो 25 मार्च को आयोजित आठवीं की परीक्षा का है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन में देखकर विद्यार्थी सामूहिक नकल कर रहे थे। प्रारंभिक जांच के आधार पर दुबे ने केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम को हटा दिया।
वीडियो में मोबाइल व किताब से पेपर हल करते दिखे विद्यार्थी
34 सेकंड के वायरल वीडियो में परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों में कई सामूहिक रूप से मोबाइल फोन में देखकर उत्तरपुस्तिका में लिखते दिखाई ?दे रहे हैं। परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा दे रहे हैं। कुछ विद्यार्थी किताब में से देखकर लिखते भी दिख रहे हैं। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य कोई नजर नहीं आ रहा है। विद्यार्थी मुस्कुराते हुए मोबाइल में देखकर प्रश्न-पत्र हल कर रहे हैं।
प्रमाणिकता जांचेंगे
वीडियो की प्रमाणिकता जांचने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने डीपीसी राजेंद्र शिप्रे को 3 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। डीपीसी वीडियो कब बनाया गया, किसने बनाया, वास्तविकता क्या है, वीडियो कितना पुराना है आदि की जांच करेंगे। साथ ही वीडियो किस शिक्षक या कर्मचारी ने बनाया। वीडियो बनाने वाला परीक्षा कक्ष में मोबाइल कैसे लेकर गया आदि सवालों के जवाब खोजेंगे।
उज्जैन जिला : परीक्षा की शुरुआत में उन्हेल में मिला था कुप्र्रबंधन
उन्हेल. कन्या उमावि में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हुई थी। पहले दिन केंद्रों की अव्यवस्थाएं सामने आईं थी। परिसर में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों की भीड़ देख जिम्मेदारों के भी पसीने छूट गए। प्रबंधन ने ताबड़तोड़ व्यवस्था जमाते हुए कक्षों की टेबलों को पास-पास में रखकर विद्यार्थियों को बैठाया तो कहीं पर खाली जगह व बरामदे में दरी बिछाकर बैठाया गया। इस वहज से परीक्षा आधा घंटा देरी से शुरू हो पाई थी।
जिम्मेदारों पर बड़ी और कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित
& परीक्षा केंद्र पर बगैर जांच के कोई परीक्षार्थी कक्ष में नहीं जा सकता है। फिर इतनी बड़ी लापरवाही के चलते केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया है। उनके विरूद्ध बड़ी कार्रवाई प्रस्तावित है। एक लोगों के बयान नहीं होने से जांच पूरी नहीं हुई। तीन-चार दिन में जांच के बाद कार्रवाई होगी।
आरके सिंह, संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग
जांच के निर्देश दिए हैं
& शासकीय हाईस्कूल बिजाना में 25 मार्च का वीडियो वायरल हुआ। जांच दल को मौके पर भेजकर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया है। हमारी प्राथमिकता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने की है। डीपीसी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
विवेक दुबे, डीईओ, शाजापुर

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा