11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: हाय रे! सरकारी नौकरी है कि मजबूरी?…नेटवर्क की तलाश में छत पर चढ़े मास्टर साहब, लोगों ने कहा-दु:खद है

Viral Video: बिहार के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने के आदेश दिए गए हैं। इसे लेकर उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ रही है। ऑनलाइन हाजिरी बनाते हुए शिक्षकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आइए, देखें

2 min read
Google source verification
Viral Video

Viral Video Of Bihar Sarkari Teacher: बिहार शिक्षा विभाग से केके पाठक का तबादला होने के बाद शिक्षकों ने चैन की सांस ली। हालांकि, उनकी ये मौज ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। शिक्षा विभाग की कमान संभालने वाले अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ भी पाठक से कुछ कम नहीं हैं। उन्होंने इस गर्मी में शिक्षकों की हालत खराब कर रखी है। शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश शिक्षकों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन गया है।

ऑनलाइन हाजिरी बनाना बना शिक्षकों के सिर का दर्द

आज के दौर में सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसे में बिहार के सरकारी स्कूलों (Bihar Sarkari School Online Attendance System) के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया है। विभाग ने शिक्षकों को 25 जून से ही हाजिरी बनाने की बात कही थी। हालांकि, अब इसके लिए शिक्षकों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है या यूं कहें तो उन्हें पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि विभाग द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए ई-शिक्षा कोष ऐप जारी किया गया है। बहुत से सारे शिक्षक इस ऐप को सही ढंग से समझ नहीं पा रहे हैं और कईयों के लिए ये परेशानी का कारण बन चुका है।

यह भी पढ़ें- क्या 12वीं के बाद UPSC Preparation शुरू कर सकते हैं, सक्सेस गुरु ने खोले राज

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Viral Video)

शिक्षकों की हाजिरी बनाते हुए फोटो और वीडियो ऑनलाइन वायरल (Viral Video) हो रहे हैं। इसे लोग बड़े मजे से देख रहे हैं और तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कोई मास्टर साहब पेड़ के पास पहुंचकर नेटवर्क खोज रहे हैं तो कोई स्कूल के शौचालय की छत पर चढ़कर। हालांकि, ये फोटो वीडियो किस स्कूल के हैं इसकी जानकारी अभी हमारे पास नहीं है और ना हम इसकी पुष्टि करते हैं।

यूजर ने कहा- ये देखना दु:खद है (Bihar Viral Video)

एक यूजर ने लिखा, "ये देखना दु:खद है।" किसी ने लिखा टॉवर क्यों नहीं लगाते। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सीएम नीतीश कुमार अपने आदेश के लिए कुछ कीजिए। कब तक बिहार की गिनती पिछड़े राज्य में होगी? आप बताएं, अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं तो।" कोई लिख रहा है, "जिया हो बिहार के गुरु।"


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग