17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VITEEE result 2020 घोषित, ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

VITEEE result 2020 : वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (Vellore Institute of Technology) (वीआईटी) (VIT) ने VITEEE 2020 के लिए आयोजित इंजीनियरिंगर प्रवेश परीक्षा (engineering entrance exam) के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल, कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के चलते इस साल प्रवेश परीक्षा (entrance exam) का आयोजन नहीं किया गया था और परिणाम क्लास 12 या प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा स्कोर के आधार पर जारी किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

VITEEE result 2020 : वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (Vellore Institute of Technology) (वीआईटी) ने (VIT) VITEEE 2020 के लिए आयोजित इंजीनियरिंगर प्रवेश परीक्षा (engineering entrance exam) के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल, कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के चलते इस साल प्रवेश परीक्षा (entrance exam) का आयोजन नहीं किया गया था और परिणाम क्लास 12 या प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा (pre university examination) स्कोर के आधार पर जारी किया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (Joint Entrance Examination Main) या जेईई मुख्य परीक्षा (JEE Main exam) में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों पर भी विचार किया जाएगा। संस्थान ऑनलाइन आयोजित करेगा काउंसलिंग प्रक्रिया, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार कोर्स, कैंपस और श्रेणी भरने के लिए पात्र होंगे।

VITEEE result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर VITEEE Result tab पर क्लिक करें

-आप रिजल्ट लॉग इन पर पहुंच जाएंगे

-इसे एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा VITEEE रिजल्ट

राज्य और केंद्रीय बोर्ड के टॉपर्स को पूरे चार साल के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर लें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग