3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन दो शहरों में खुलेगा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी सहित 4 अन्य University का अपना पहला ग्लोबल कैंपस

UGC के नियमों के अनुसार, मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के पास 18 महीनों का समय होता है ताकि वह अपने अकादमिक कार्य शुरू कर सके। UWA इसी समय सीमा में अपने कैंपस शुरू करने की तैयारी कर रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 16, 2025

University Grants Commission

Students(Symbolic AI Image)

UGC (University Grants Commission) ने पांच विदेशी यूनिवर्सिटियों को भारत में अपने कैंपस खोलने की मंजूरी दे दी है। इनमें यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इटली की यूनिवर्सिटियां शामिल हैं। शनिवार को इन संस्थानों को 'लेटर ऑफ इंटेंट' सौंपा गया। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत की शिक्षा प्रणाली को ग्लोबल स्तर पर जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के बाद ये हैं B.tech के सबसे डिमांडिंग ब्रांच

UWA के दो कैंपस का चेन्नई और मुंबई में शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटियों में शामिल University of Western Australia (UWA) ने भारत में दो अंतरराष्ट्रीय कैंपस खोलने का फैसला किया है। ये कैंपस चेन्नई और मुंबई में शुरू किए जाएंगे। ये UWA के पहले विदेशी कैंपस होंगे। UWA के डिप्टी वाइस चांसलर प्रोफेसर गाय लिटलफेयर के मुताबिक, भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और सरकार ने विदेशी यूनिवर्सिटियों के लिए नियमों को सरल बनाया है। पहले से ही UWA के भारत में रिसर्च और शैक्षणिक संस्थानों से मजबूत संबंध हैं। इसलिए भारत में फिजिकल कैंपस खोलना उनके लिए एक स्वाभाविक और सही कदम है।

मुंबई और चेन्नई क्यों?

मुंबई और चेन्नई को इसीलिए चुना गया क्योंकि ये दोनों शहर शिक्षा, स्टार्टअप और उद्योग के बड़े केंद्र हैं। साथ ही, इनका कनेक्शन पर्थ (UWA का मुख्य शहर) से भी अच्छा है। यहां प्रतिभाशाली छात्रों की कोई कमी नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें:-Agniveer Admit Card 2025: अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, ऐसे कर सकेंगे अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें प्रोसेस

UGC: कब से शुरू होंगे क्लासेस?

UGC के नियमों के अनुसार, मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के पास 18 महीनों का समय होता है ताकि वह अपने अकादमिक कार्य शुरू कर सके। UWA इसी समय सीमा में अपने कैंपस शुरू करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, सटीक तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

कौन से कोर्स शुरू होंगे?

शुरुआत में बिजनेस और STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) से जुड़े कोर्स चलाए जाएंगे। ये कोर्स अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तरों पर उपलब्ध होंगे। यूनिवर्सिटी का लक्ष्य भारत में अपने रिसर्च अनुभव को भी शिक्षा के साथ जोड़ना है।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन