30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Health Organisation के साथ काम करने का सुनहरा मौका, ऐसे कर दीजिये अप्लाई

WHO Internship Program: इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और प्रशासनिक बारीकियों को अच्छे से समझने में मदद मिलेगी।

2 min read
Google source verification
World Health Organisation

World Health Organisation

WHO Internship Program: विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह दुनियाभर में स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर काम करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। जो भी युवा WHO(World Health Organisation) में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उनके लिए बढ़िया मौका है। इसके माध्यम से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-RPSC Calendar: आरपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर किया जारी, कई एग्जाम के बदले तारीख

World Health Organisation: युवाओं को मिलेगा बेहतरीन अनुभव


इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और प्रशासनिक बारीकियों को अच्छे से समझने में मदद मिलेगी। इस इंटर्नशिप से युवाओं को एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा। इस इंटर्नशिप के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र पर प्रशासनिक क्षेत्र में इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है। यह प्रोग्राम विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड के छात्रों के लिए है। युवा प्रैक्टिकल अनुभव इसके माध्यम से ले सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Winter Vacation: इस राज्य में शीतकालीन अवकाश घोषित, 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल

WHO Internship Program: ये होनी चाहिए योग्यता


इस इंटर्नशिप के लिए योग्यता की बात करें तो युवाओं का अंडर ग्रेजुएट ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन हुआ होना चाहिए। साथ ही पब्लिक हेल्थ, मेडिकल और सोशल साइंस जैसे क्षेत्रों में अध्ययन जरूरी है। इसके अलावा जो छात्र अपना 6 महीने के भीतर पूरा किया है, वो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan CET Validity: अब एक नहीं बल्कि इतने साल तक मान्य होगा सामान्य पात्रता परीक्षा का स्कोर

WHO: ऐसे करना होगा आवेदन


इस इंटर्नशिप में आवेदन के लिए युवाओं को WHO की आधिकारिक वेबसाइट Who.int पर जाना होगा। वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर जरुरी डिटेल्स के साथ आवेदन करना होगा। सीधे इस लिंक के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है। World Health Organisation Internship Link
इसमें उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह इंटर्नशिप कम से कम 6 सप्ताह और ज्यादा से ज्यादा 24 सप्ताह का होगा।

यह खबर भी पढ़ें:- Lekhpal Bharti 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 7994 पद

Story Loader