
Nursing
नई दिल्ली। मे डिकल जगत को वैसे भी सेवा का क्षेत्र कहते हैं। इसमें केवल डॉक्टर, सर्जन ही शामिल नहीं होते बल्कि इनके सहायक के रूप में कई दूसरे लोग भी काम करते हैं। जैसे नर्स व कंपाउंडर आदि। यह महिला व पुरुष कोई भी हो सकता है। इस प्रकार के काम करने वालों के प्रोफेशनल्स को पैरामेडिकल का नाम दिया जाता है। जिसकी विविध शाखाओं में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, नर्सिंग, ऑपरेशन थियेटर सहायक आदि को शामिल किया जा सकता है। ऐसे स्टूडेंट्स जो मेडिकल की जानकारी के साथ मानव सेवा में रुचि रखते हैं उनके लिए नर्सिंग कॅरियर का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
जरूरी योग्यताएं
१२वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषयों से उत्तीर्ण होने के बाद नर्सिंग के स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इसकी अवधि तीन से चार वर्ष की हो सकती है। इसके बाद दो वर्षीय मास्टर डिग्री करने के बाद इस फील्ड में पीएचडी भी की जा सकती है। नर्सिंग के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। जिसकी अवधि कोर्स के अनुसार एक या दो वर्ष हो सकती है। इसके अलावा अभ्यर्थी में सेवाभाव होने के साथ शांत व्यवहार होना इसके लिए जरूरी है।
अवसर : मेडिकल जगत में बढ़ती सेवाओं और सरकारी योजनाओं के चलते नर्सों की मांग बढ़ गई है। बतौर नर्स किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, आंगनबाड़ी, क्लीनिक, पुनर्वास गृहों के अलावा खुद का नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र भी खोल सकते हैं।
यहां से कर सकते हैं पढ़ाई
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली
जामिया हमदर्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली
छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
कर सकते हैं ये कोर्स
यूजी कोर्स : बीएससी इन नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग।
डिप्लोमा कोर्स : ऑग्जिल्यरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ (जीएनएम)।
पीजी डिग्री कोर्स : एमएससी इन नर्सिंग।
डॉक्टोरल कोर्स : नर्सिंग में एमफिल और पीएचडी कोर्स।
स्पेशलाइजेशन कोर्स : ऑर्थोपेडिक एवं रिहेब्लिटेशन इन नर्सिंग, निओनेटल नर्सिंग, न्यूरो नर्सिंग, नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन, साइक्रेट्रिक नर्सिंग, ऑन्कोलॉजी नर्सिंग, क्रिटिकल केयर नर्सिंग, इमरजेंसी एंड डिजास्टर नर्सिंग, कार्डियो एंड थोरेसिक नर्सिंग और ऑपरेशन रूम नर्सिंग।

Published on:
24 Aug 2017 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
