
Google : किसी भी प्रकार का नौकरी पाना आज के इस प्रतियोगी समय में आसान नहीं है। इसलिए जरुरी है कि Hard Work के साथ Smart Work भी किया जाए। अगर वहीं प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाना है तो पढ़ाई के साथ बहुत अच्छा रिज्यूमे होना अनिवार्य है। जितना बेहतर और हटके रिज्यूमे होगा, इंटरव्यू के लिए उतनी जल्दी बुलावा आ सकता है। रिज्यूमे की महत्वता इस खबर से और बढ़ जाती है जब Google के एक पूर्व कर्मचारी ने अपने रिज्यूमे में Mia Khalifa का जिक्र किया तो उसे इंटरव्यू के कई बुलावे आ गए।
दरअसल, जेरी ली नामक एक युवक ने अपने रिज्यूमे में लिखा कि उसने 3 सालों तक Google में स्ट्रैटेजी और Operational Manager के तौर पर काम किया है। लेकिन इस युवक ने अपने रिज्यूमे में Mia Khalifa का जिक्र करके देखा कि कोई कंपनी इस बात को नोटिस करती है कि नहीं। युवक ने अपने रिज्यूमे में खुद को अलग-अलग स्किल के साथ Mia Khalifa का एक्सपर्ट भी बताया। जिसके बाद उसे कई बड़ी कंपनियों समेत 29 कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ गया।
जेरी ली ने अपने रिज्यूमे की एक कॉपी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बभी अपलोड की है। युवक ने रिज्यूमे में अपना नाम Kiss My Nuts रखा था। युवक के अनुसार, उसे MongoDB और Robinhood जैसी बड़ी कंपनियों ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया था। साथ ही सोशल मीडिया साइट पर भी इस पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है।
Published on:
01 Oct 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
