बीजेपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। नदेसर पैलेस में रुकेंगे और वहीं पार्टी के पदाधिकारियों सहित पुराने दिग्गजों संग मंत्रणा कर फीडबैक लेने के साथ ही 2017 दोहराने को रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री काशी क्षेत्र, महानगर व जिलाध्यक्षों के साथ ही शहर के पुराने कार्यकर्ताओं व रणनीतिकारों के साथ भी बैठक करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की आठों सीटों की मौजूदा स्थिति का पता लगाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे। अमित शाह वाराणसी से ही मंगवार को प्रयागराज और प्रतापगढ़ जाएंगे। दोनों ही जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस बीच बीजेपी के काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि सातवें चरण में चुनाव प्रचार के लिए ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, जैसे बड़े चेहरों को शामिल किया गया है इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डाॅ महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर, सुश्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पंकज चौधरी, सकलदीप राजभर, आरपीएन सिंह, प्रवीण निषाद, रवि किशन शुक्ला, मनोज तिवारी, रमेश बिंद एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव सहित 30 स्टार प्रचारक शामिल है।