30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengal Panchayat Elections: BJP कैंडिडेट के देवर की चाकू मारकर हत्या; TMC पर आरोप

बीजेपी प्रत्याशी विशाखा दास के देवर को देर रात कुछ बदमाशों ने बुलाया और चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संभू दास के रूप में हुई है। मृतक का शव पुलिस ने नदी किनारे से बरामद किया है। संभू दास की हत्या के बाद राज्य में राजनीति गरम हो गई है और भाजपा ने हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification
ben.png

पश्चिम बंगाल में चल रहे पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा देखने को मिल रही है। आए दिन यहां से मारपीट, पथराव और बमबारी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच कूचबिहार के दिनहाटा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी के देवर की हत्या का एक मामला सामने आया है।

बीजेपी प्रत्याशी विशाखा दास के देवर को देर रात कुछ बदमाशों ने बुलाया और चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संभू दास के रूप में हुई है। मृतक का शव पुलिस ने नदी किनारे से बरामद किया है। संभू दास की हत्या के बाद राज्य में राजनीति गरम हो गई है और भाजपा ने हत्या के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जिम्मेदार ठहराया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "रविवार की सुबह हमें सूचना मिली कि एक शव एक खेत के पास पड़ा हुआ है। उस पर चाकुओं के निशान थे। मृतक की पहचान 28 वर्षीय संभू दास के रूप में हुई है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। इस घटना की जांच जारी है।"

टीएमसी कार्यकर्ता उदयन गुहा ने कहा, 'बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि इस हत्या में टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हैं। अगर बंगाल की सड़कों पर कुत्ते या लोमड़ी की भी लाश मिलती है तो बीजेपी टीएमसी को दोष देगी। संभू दास की हत्या के पीछे मकसद क्या है? मारना ही होता तो उसकी भाभी या उसके भाई को मारा जाता। टीएमसी को कैंडिडेट के देवर की हत्या करने से कोई फायदा नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, 'संभू का राजनीति से कोई संबंध नहीं था। वह एक शिक्षक थे। हमें पता चला है कि उनकी हत्या एक महिला से जुड़ी थी। पुलिस ने महिला और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।" इस बीच, बीजेपी ने दावा किया है कि संभू चुनाव आयोग में अपनी भाभी के लिए प्रस्तावक बने थे।'

Story Loader