देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। रुझानों के बाद दोपहर तक प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर तस्वीर साफ होने लगेगी।
नई दिल्ली
Updated: April 16, 2022 04:15:37 pm
By poll Election Results 2022 Live Updates
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP प्रत्याशी कोमल को 20067 वोटों से हरा दिया। इस जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने कहा कि यह खैरागढ़ की जनता की जीत है।
BJP के नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा "जरूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं, लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे. ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे. हिंसा तो अभी भी होगी, क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा। शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं।"
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार जयश्री जाधव ने कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सत्यजीत कदम को 18,750 मतों के अंतर से हरा दिया है। कांग्रेस-एमवीए उम्मीदवार जयश्री जाधव को 96,176 वोट मिले, जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 77,426 वोट मिले।
बंगाल के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की बढ़त बनाए रखने के साथ ही कांग्रेस समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, "हमारी तरफ से कुछ कमियां थीं जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। जनता का फैसला मान्य होगा। कुछ स्थानों पर धांधली के कुछ मामले देखे गए लेकिन केंद्रीय बलों ने वास्तव में अच्छा काम किया। हम आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर काम करेंगे।" साथ ही उन्होंने कहा, "बालीगंज में बाबुल सुप्रियो की जीत का अनुमान था, किया घोष ने अच्छी लड़ाई लड़ी। हम पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग से राज्य में हिंसा पर रोक लगाने का आग्रह करते हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा नहीं होनी चाहिए।"
RJD के अमर पासवान ने बिहार में बोचहां विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने निकटतम BJP प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को 36,653 मतों के अंतर से हरा दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को "एआईटीसी पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए" धन्यवाद दिया।
We consider this to be our people's warm Shubho Nababarsho gift to our Ma- Mati- Manush organization. Salute to the voters for reposing faith in us, yet again.(2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 16, 2022
बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है। सुप्रियो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सायरा शाह हलीम को 19,904 मतों के अंतर से हराया।
बिहार विधानसभा उपचुनाव में लालू यादव की RJD ने जीत हासिल की, इसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP को 36 हजार से अधिक मतों से हराया।
कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ने शुरू से लेकर अब तक लगातार अपनी बढत कायम रखी है। 23वें राउंड के बाद कांग्रेस की जयश्री जाधव को 86675 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 70344 वोट मिले हैं। अब सिर्फ 3 राउंड की गिनती बाकी है।
बालीगंज में 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद TMC प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 14084 वोटों से आगे चल रहे बैं। अब तक उन्हें 43220 वोट मिले हैं।
आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी बढ़त बना रखी है।
कोल्हापुर में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री 14140 वोटों से आगे चल रही हैं। जयश्री को 19वें राउंड में 3259 वोट मिले, जबकि BJP प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2974 वोट मिले।
17वें राउंड की गिनती के बाद कोल्हापुर में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 13096 वोट की लीड बनाए हुए हैं। 17वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2795 और BJP प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3488 वोट मिले हैं।
बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा बड़ी लीड बनाए हुए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा अन्य प्रत्याशियों से 91 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
26 राउंड में से 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ने लगातार 11वें राउंड में भी अपनी बढत कायम रखी है। अब तक कांग्रेस को 42475 वोट मिले हैं, जबकि BJP के प्रत्याशी को 34328 वोट मिले हैं।
पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से TMC प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 7872 वोच से आगे चल रहे बैं। 10वें राउंड में काउंटिंग के बाद जहां बाबुल सुप्रियो को 28635 वोट मिले, तो वहीं CPIM प्रत्याशी को 20763, कांग्रेस प्रत्याशी को 4092 और BJP प्रत्याशी को 3621 वोट मिले।
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं। 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद RJD प्रत्याशी को 26623, भाजपा प्रत्याशी को 15003 और VIP प्रत्याशी कोस 13512 वोट मिले।
बालीगंज विधानसभा सीट से TMC के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं। 7वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 21213 वोट मिले, जबकि CPIM प्रत्याशी को 12600, कांग्रेस प्रत्याशी को 3267 और भाजपा प्रत्याशी को 1881 वोट मिले। बाबुल 8613 वोट से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा सीट पर 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 8959 वोट से आगे हैं। 9वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2744 जबकि BJP के सत्यजीत कदम को 2937 वोट मिले हैं। 9वें राउंड में जयश्री को 153 वोट की लीड है।
फिलहाल BJP सभी सीटों पर पीछे चल रही है। वहीं TMC आसनसोल और बालीगंज में आगे चल रही है। तो कांग्रेस छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में आगे चल रही है। वहीं बिहार के बोचहां में RJD आगे चल रही है।
कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव बीजेपी उम्मीदवार सत्यजीत कदम से 8475 मतों से आगे हैं। छठे राउंड के बाद जयश्री जाधव को 27380 मत मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 18905 मत मिले हैं।
बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है यहां से आरजेडी के उम्मीदवार अमर पासवान आगे चल रहे हैं।
बालीगंज विधानसभा सीट के लिए पांचवें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 8500 वोट से आगे चल रहे हैं। बाबुल को 16 हजार 548 वोट मिल हैं जबकि सीपीआईएम के प्रत्याशी को 8049, कांग्रेस प्रत्याशी को 2820 और भाजपा प्रत्याशी को 1418 वोट मिले हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें