तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो भाजपा ने जारी किया है। इसमें प्रशांत किशोर यह स्वीकार कर रहे हैं कि राज्य में तृणमूल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है और हवा भाजपा की ओर है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (
West Bengal Assembly Elections 2021) में चौथे चरण के मतदान के बीच भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ऑडियो लीक किया है। इस ऑडियो चैट में प्रशांत किशोर क्लबहाउस ऐप पर कुछ पत्रकारों से चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस कथित ऑडियो चैट में प्रशांत किशोर पत्रकारों से यह कह रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं। वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस ऑडियो को ट्वीट भी किया है।