
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही शनिवार (30 नवंबर) शाम 5 बजे से एग्जिट पोल सामने आने लगे है। अब तक के आए आंकड़ों की बात करें तो दक्षिण भारत के इस राज्य में भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और सूबे के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को तगड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस के लिए इस राज्य से भी खुशखबरी सामने आ रही है।
किसे कितनी सीटें मिल रही
तेलंगाना में इंडिया टीवी ने बीआरएस को 31 से 47 कांग्रेस को 63 से 79, बीजेपी 2 से 4 और AIMIM 5 से 7 को दिया है। वहीं, जन की बात ने बीआएएस को 40 से 55, कांग्रेस 48 से 64, बीजेपी को 7 से 13 और AIMIM को 4 से 17 दिया है। रिपब्लिक टीवी ने बीआरएस को 46 से 56 कांग्रेस को 58 से 68, बीजेपी 4 से 9 और AIMIM 5 से 7 को दिया है। टीवी भारतवर्ष ने बीआरएस को 48 से 58 कांग्रेस को 49 से 59, बीजेपी 5 से 10 और AIMIM 6 से 8 को दिया है।
तेलंगाना का एग्जिट पोल
तेलंगाना चुनाव को लेकर सभी एग्जिट पोल में के चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान जताया गया। 2018 में बीआरएस को टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने 66 सीटें तो कांग्रेस को 37 सीटें दीं थीं। रिपब्लिक-जन की बात के अनुसार के चन्द्रशेखर राव की पार्टी को 58 सीटें तो कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन को 45 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।
रिजल्ट
नतीजे जब सामने आए तब एग्जिट पोल के सभी आंकड़े धरे के धरे रह गए। बीआरएस पार्टी ने सभी पार्टियों का सफाया कर दिया और उसे 88 सीटें मिली थीं, वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई। भाजपा का हाल सबसे बुरा रहा और पार्टी को सिर्फ 1 सीट पर संतोष करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Exit Poll: छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही कांग्रेस!
Published on:
30 Nov 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
