
Sanquelim Assembly Elections Result 2022
Sanquelim Assembly Elections Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे और इसके साथ ही इस बात का फैसला भी हो जाएगा कि गोवा में अब किसकी सरकार होगी। गोवा में बहुकोणीय चुनावी मुकाबले में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनौती दी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कांग्रेस के धर्मेश सगलानी के खिलाफ सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रमोद सावंत पर गोवा में बीजेपी की वापसी का तो दारोमदार है ही साथ ही अपनी जीत भी सुनिश्चित करना है। ऐसे में सांवत की प्रतिष्ठा इस सीट के साथ दांव पर लगी हुई है।
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। यहां की हॉट सीट में से एक सांकेलिम सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है। हालांकि शुरुआती दो घंटे के रुझान में यहां बीजेपी पीछे नजर आ रही है। यहां से बीजेपी के बड़े नेता और सीए प्रमोद सावंत की प्रतिष्ठा दांव पर है। हालांकि दो घंटे के रुझान में वे पीछे चल रहे हैं। यहां कांग्रेस के धर्मेश सांगलानी 4,014 मत मिले हैं, जबिक प्रमोद सावंत 3,697 वोट अब तक मिले हैं। हालांकि दोनों के बीच का अंतर ज्यादा नहीं है लिहाजा टक्कर कांटे की लग रही है।
मतगणना शुरू होने से पहले सीएम प्रमोद सावंत चर्च पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी जीत को लेकर प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया।
गोवा की संक्वेलिम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत खुद बीजेपी के टिकट पर चुनावी रणभूमि में उतरे हैं। कांग्रेस ने सीएम प्रमोद सावंत के सामने धर्मेश संगलानी और आम आदमी पार्टी ने मनोज गांधी अमोनकर को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव 2022: ज्योतिषीय विश्लेषण से समझें इस बार किस राज्य में किसकी सरकार बनने की है संभावना
गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं। बीजेपी के पास वर्तमान में 17 विधायक हैं और उसे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं और दूसरी ओर कांग्रेस के पास 15 विधायक हैं।
संकेलियम में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान
गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने बताया कि राज्य में 78.94% वोटिंग हुई। सबसे अधिक (89.64%) मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - गोवा के 301 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 को
Published on:
10 Mar 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
