29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022:शिवपुर विधानसभा क्षेत्र, जहां का ढाब इलाका भर बरसात बना रहता है टापू

तीन बार बदल चुका है जिस विधानसभा क्षेत्र का नाम वो है शिवपुर। वो विधानसभा जहां का ढाब इलाका मानसूनी सत्र में बन जाता है टापू। आवागमन के सारे संपर्क टूट जाते हैं। यहां तक कि बारिश भर बिजली संकट भी गहराता है। खाने-पीने की भी दिक्कतें होती है। दो-दो विधायक बने मंत्री पर नहीं सुधरी दशा। सब्जी व फल-फूल की खेती के लिए है मशहूर।

2 min read
Google source verification
शिवपुर विधानसभा क्षेत्र

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, बनारस के आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक है शिवपुर विधानसभा क्षेत्र जो चंदौली संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इस विधानसभा का नाम दो बार बदल चुका है। आजादी के बाद 1952 में इस विधानसभा नाम रहा कटेहर जो वाराणसी के चिरईगांव और चोलापुर विकास खंड को मिला कर बनाया गया था। फिर 1962 के परिसीमन के बाद इसका नाम बदलकर चिरईगांव कर दिया गया। चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र में वाराणसी के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी शामिल रहा। फिर 2012 के परिसीमन के बाद इसका नाम एक बार पुनः बदला गया और नया नाम हो गया शिवपुर। यहां से विधायक हैं भाजपा के अनिल राजभर।

विधानसभा क्षेत्र के दो विधायक रह चुके मंत्री, नहीं बदली तस्वीर

विधानसभा क्षेत्र का हाल बरसात के दिनों में बदतर हो जाताह है। इसी विधानसभा क्षेत्र का ढाब इलाका जो बरसात में टापू बन जाता है। संचार ही नहीं यातायात के साधन भी खत्म हो जाते हैं। विधानसभा का बड़ा इलाका बुनकर बहुल भी है। मगर वो भी बेहाल हैं। ये हाल तब है जब विधानसभा क्षेत्र से वीरेंद्र सिंह और अनिल राजभर मंत्री रह चुके हैं। क्षेत्र में सीवर, पेयजल समस्या की समस्या भी विकराल है।

विधानसभा के विजयी विधायक
वर्ष- नाम-पार्टी

1952-बलदेव सिंह यादव-कांग्रेस
1957-रघुनाथ यादव-संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1962-हिम्मत बहादुर-कांग्रेस
1967-हिम्मत बहादुर-कांग्रेस
1969-उदयनाथ- बीकेडी
1974-उदयनाथ-लोकदल
1977-उदयनाथ-लोकदल
1980-श्रीनाथ सिंह-कांग्रेस ई
1985-श्रीनाथ सिंह-कांग्रेस
1989-चंद्रशेखर-जनता पार्टी
1991-माया शंकर पाठक-भाजपा
1993- माया शंकर पाठक-भाजपा
1996-वीरेंद्र सिंह-कांग्रेस
2002-रामजीत राजभर-सपा
2007-उदयलाल मौर्या-बसपा
2012-उदयलाल मौर्या-बसपा
2017-अनिल राजभर

मतदाता
कुल मतदाता-368374
पुरुष-201315
महिला-167048
थर्ड जेंडर-11


मुद्दे
सब्जी फल-फूल की खेती को मार्केट नहीं, लघु उद्योग, कल कारखाना नहीं, छोटे उद्यमी बेगार

ढाब इलाका जो टापू बन जाता है।

बाढ ग्रस्त इलाके में जीवन दुरूह

प्रमुख दावेदार

कांग्रेस- मिठाई लाल, राहुल कुमार सिंह, राम सुधार मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, गिरीश चंद्र पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय, स्वाति सिंह

सपा- उदय लाल मौर्या दो बार के विधायक, संजय मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य), आनंद मोहन गुड्डू, उमेश यादव, प्रदीप मौर्या, संजय यादव

भाजपा- अनिल राजभर, राम प्रकाश दुबे, दुर्गा सिंह, उमेश दत्त पाठक, विनोद राजभर

बसपा- रवी मौर्या

जातीय समीकरण

यादव 65 हजार, दलित 50,000, राजभर 35 000, मुस्लिम 30000, ब्राह्मण 22 हजार, मौर्या 21 हजार, पटेल 28 हजार, निषाद 10 हजार, चौहान 8,000, राजपूत 15 हजार, बनिया 6-8 हजार, भूमिहार 4000

Story Loader