scriptUP MLC Election Result 2022- विधान परिषद चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ, 33 सीटों पर भाजपा का कब्जा, 3 पर निर्दलीय जीते | UP MLC Election Result 2022 Update SP Clean BJP Lost from Two Seats | Patrika News

UP MLC Election Result 2022- विधान परिषद चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ, 33 सीटों पर भाजपा का कब्जा, 3 पर निर्दलीय जीते

locationलखनऊPublished: Apr 12, 2022 12:14:17 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

UP MLC Election Result 2022- वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट से जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह जीत गई हैं। आजमगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू 4076 मत पाकर जीते हैं।प्रतापगढ़ से राजा भैया की जनसत्ता दल से चुनाव लड़ रहे उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह भी जीत चुके हैं।

UP MLC Election Result 2022 Update SP Clean BJP Lost from Two Seats

UP MLC Election Result 2022 Update SP Clean BJP Lost from Two Seats

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा विधान परिषद चुनाव में भी प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। 36 में से नौ सीटें भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। आज 27 सीटों के लिए हुई मतगणना में भी अधिकतर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार ही जीते हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा हार गई है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने सत्ताधारी भाजपा को शिकस्त दी है। वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट से जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह जीत गई हैं। उन्होंने सपा उम्मीदवार उमेश पटेल और बीजेपी उम्मीदवार सुदामा पटेल को हराया है। इसी तरह आजमगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू 4076 मत पाकर जीते हैं। जबकि भाजपा के अरुणकांत यादव को 1262 और सपा के राकेश यादव को 356 मत मिले।
इन सीटों पर बीजेपी को जीत

– लखनऊ से बीजेपी के राम चंद्र प्रधान की जीत

– गोरखपुर -महाराजगंज सीट पर 4432 मतों से बीजेपी के सीपी चंद की जीत

– बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से बीजेपी के सुभाष यदुवंश जीते
– देवरिया-कुशीनगर से भाजपा के रतनपाल सिंह ने सपा के कफील खान को हराया

– रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह की जीत

– बहराइच-श्रावस्ती सीट से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीतीं
– सीतापुर से बीजेपी के पवन जीते

– रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते

– फतेहपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह जीते

– प्रतापगढ़ से बीजेपी के हरि प्रताप सिंह जीते
– प्रयागराज से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव जीते

– जौनपुर से बीजेपी के बृजेश सिंह जीते

– देवरिया से रतन पाल सिंह जीते

– बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत
– आगरा- फिरोजाबाद से विजय शिवहरे

– झांसी से बीजेपी की रमा निरंजन जीतीं

– अयोध्या से बीजेपी के हरिओम पांडे की जीत

इसके अलावा प्रतापगढ़ से राजा भैया की जनसत्ता दल से चुनाव लड़ रहे उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह भी जीत चुके हैं।

वाराणसी में भाजपा पीछे

वाराणसी प्रथम चक्र की गणना का परिणाम

निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह- 2058

सपा के उमेश यादव – 171

भाजपा के सुदामा पटेल- 103

आजमगढ़ एमएलसी चुनाव में बीजेपी हारी
आजमगढ़-मऊ एमएलसी चुनाव में बीजेपी हार गई है। यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू जीते। उन्हें 4076 मत हासिल हुए। यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव पर दांव लगाया था। यादव को 1262 मतों से ही संतोष करना पड़ा और सपा के राकेश कुमार यादव को 356 मत मिले हैं। निर्दलीय अंबरीश की मात्रा 13 और सिकंदर कुशवाहा को तीन मत ही प्राप्त हो सके। बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू के पिता यशवंत सिंह बीजेपी एमएलसी हैं। बीजेपी यशवंत सिंह को पार्टी से निकाल चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो