
Electric Scooter catches fire
देश ही नहीं, दुनियाभर में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) में आग लगने के मामले देखे जा रहे हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला एनसीआर/उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में देखने को मिला, जब एक चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में दिनदहाड़े बीच सड़क आग लग गई। दरअसल मामला नोएडा के कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में सेक्टर-78 का है। ई-कॉमर्स वेबसाइट बिग बास्केट (Big Basket) के डिलीवरी ब्वॉय के इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान की डिलीवरी करते समय अचानक से बीच सड़क ही आग लग गई।
इलेक्ट्रिक स्कूटर बना जलता अंगारा
डिलीवरी ब्वॉय चंद्र प्रकाश नोएडा के सेक्टर 80 में स्थित बिग बास्केट के स्टोर से सामान लेकर सिविक स्टेडिया सोसाइटी में उसे डिलीवर करने जा रहा था। सेक्टर 78 की मेन रोड पर अचानक से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। डिलीवरी ब्वॉय चंद्र प्रकाश ने अपनी जान तो बचा ली, पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नहीं बचा पाया। थोड़ी ही देर में पूरा इलेक्ट्रिक स्कूटर जलता हुआ अंगारा बन गया। यहाँ तक कि डिलीवरी का सामान भी पूरी तरह से जल गया। लोगों की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर तो काबू पा लिया, पर तब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। जलते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो एक यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया।
यह भी पढ़ें- इस राज्य में आज से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव, ऑटो-कैब ड्राइवर्स की मनमानी पर भी लगेगी लगाम, जानिए डिटेल्स
डिलीवरी ब्वॉय ने कूदकर बचाई अपनी जान
इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक से आग लगने पर डिलीवरी ब्वॉय चंद्र प्रकाश को पहले तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। पर फिर बिना देर किए उसने जलते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- KTM ने पेश की नई लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Published on:
28 Oct 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
