इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Honda EM1e: आ गया होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर! रेंज से लेकर टॉप स्पीड की पूरी जानकारी मिलेगी यहां

नए Honda EM1 का डिजाइन स्टाइलिश है,और इसके देखकर कहा जा सकता है कि इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए ही डिजाइन किया गया है। अब बात करते हैं इसके नाम के अर्थ के बारे में तो यहां Honda EM1 में EM का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड से है जोकि सिटी के चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

2 min read
May 16, 2023
Honda EM1e

Honda EM1e: EICMA 2022 में होंडा ने नए EM1e: इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी 2025 तक 10 से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी। नए EM1e इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसी लिस्ट में शामिल होगा। कंपनी की योजना है कि 2040 तकअपने पोर्टफोलियो में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही शामिल करना है। आपको बता दें कि देश में होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।


रेंज और परफॉरमेंस:

नए Honda EM1 का डिजाइन स्टाइलिश है,और इसके देखकर कहा जा सकता है कि इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए ही डिजाइन किया गया है। अब बात करते हैं इसके नाम के अर्थ के बारे में तो यहां Honda EM1 में EM का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड से है जोकि सिटी के चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यानी यह डेली यूज़ के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस बैटरी को आप स्कूटर से निकाल कर घर में लगे चार्जर से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते यह बैटरी सिंगल चार्ज में तकरीबन 41.3 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी ऐसा दावा किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है।



इस स्कूटर में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर को 0.58kW की क्षमता की पावर और 1.7kW का टॉर्क जेनरेट करता है।ECON मोड में, आउटपुट 0.86kW पर सेट किया गया है। EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किग्रा वजन के साथ 10 डिग्री के एंगल से चढ़ सकता है। ECON मोड थ्रॉटल ऑपरेशन को सॉफ्ट करता है और टॉप स्पीड को कम करता है।

बेहतर और बैलेंस्ड ब्रेकिंग के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (CBS) का इस्तेमाल किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, यूएसबी (USB) सॉकेट दिया है जबकि पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए पिलन फुटपेग्स, और रियर करियर दिया है।

यह भी पढ़ें: अगर रोजाना ख़राब और ऊबड़-खाबड़ सड़कों से होता है आपका आमना-सामना, तो ये SUVs बन सकती हैं आपकी पसंद



Published on:
16 May 2023 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर