
Hop Oxo electric bike
Hop Oxo Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी HOP Electric Mobility ने अपनी नई स्टाइलिश और फीचर्स लोडेड बाइक, HOP OXO को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को ख़ास ऐसे लोगों ओ ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जो डेली टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक फुल चार्ज में 150 km की दूरी तय कर सकती है। HOP OXO की कीमत 1.25 लाख से शुरू होती है।
कीमत और वारंटी
HOP Electric ने OXO इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट में उतारा है जिसमें OXO और OXO-X शामिल हैं। आप इन बाइक्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। बिक्री के लिए ये देश में 14 स्टेट और 150+ स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
OXO
कीमत: 1,24,999 रुपये
3 Year/50,000 किलोमीटर की वारंटी
OXO-X
कीमत: 1,39,999 रुपये
4 Year/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी
ये सभी Introductory कीमतें हैं यानी बाद में इनकी कीमत में इजाफा किया जा सकता है।
फीचर्स
OXO और OXO-X इलेक्ट्रिक बाइक्स के डिजाइन और रेंज समान हैं, लेकिन फीचर्स और कीमत का फर्क है।फुल चार्ज में ये बाइक्स 150km की दूरी तय कर सकती हैं। ये कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती हैं आप इन्हें मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं एप की मदद से। OXO-X में Turbo mode फीचर मिलता है, 0-40 की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को 3.5 सेकंड्स का समय लगता है । बाइक की टॉप स्पीड 95kmph है।
इन बाइक्स को इंडियन रोड्स और मौसम से हिसाब से डिजाइन किया है ताकि इनकी पेर्फोर्मंस में कोई कमी न आये। इन बाइक्स का डिजाइन स्टाइलिश और ये हर यूथ को काफी पसंद आने वाली हैं। इनकी पे-लोड कैपसिटी 350 किलोग्राम है। हर तरह के रास्तों के लिए इनमें 180mm का ग्राउंड क्लेरेंस मिलता है।
एडवांस्ड डिस्प्ले
इस बाइक में फुल डिजिटल डिस्प्ले दिया है जिसमें कई फीचर्स आपको मिलते हैं, इस डिस्प्ले में आपको नेवीगेशन के अलावा बाइक कितना किलोमीटर तक चलेगी,स्पीड,सर्विस इंडिकेटर जैसे कई अहम् फीचर्स की जानकारी इसमें मिलती है। यह एक कनेक्टेड बाइक है जिसे आप App के जरिये कनेक्ट कर सकते है।
Updated on:
05 Sept 2022 02:12 pm
Published on:
05 Sept 2022 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
