31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी पुरानी कार भी बन जाएगी इलेक्ट्रिक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250km, जानें कितना आएगा खर्च और क्या है प्रोसेस

Electric Conversion Kit को फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 1.5 घंटे से 3 घंटे तक का समय लगता है, वहीं इनके माध्यम से वाहन सिंगल चार्ज में 250kmतक चलने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
electric_conversion_kit-amp.jpg

Electric Car

दिल्ली सरकार ने हाल ही में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और एक आधिकारिक अनुमान के मुताबिक राजधानी में करीब 1.5 लाख डीजल वाहन हैं, जिन्होंने 10 साल पूरे कर लिए हैं। वहीं करीब 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 28 लाख से अधिक है। यानी करीब 38 लाख वाहन सड़कों पर चलने योग्य नहीं हैं।


पुराने वाहन मालिकों के पास दो विकल्प

तो ऐसे में आपके पास सिर्फ इन वाहनों को स्क्रैप करना ही एकमात्र विकल्प नहीं है, इसके बजाय आप दिल्ली के बाहर अपने वाहनों को फिर से रजिस्टर करा सकते हैं, या फिर वाहनों में Electric conversion kit का इस्तेमाल कर इन्हें दिल्ली में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी डीजल और पेट्रोल कारों और चार पहिया वाहनों की रेट्रोफिटिंग में बैटरी क्षमता और रेंज के आधार पर कीमत अलग-अलग है, तो आइए बताते हैं कि कहां आप इस तरह की रेट्रोफिटिंग के साथ अपनी पुरानी कार एक इलेक्ट्रिक कार में तब्दील कर सकते हैं।

दोपहिया वाहन में Conversion kit की कीमत

वर्तमान में दोपहिया और तिपहिया वाहनों में GoGoA1 ईवी किट को फिट करने का काम कर रही है, GoGoA1 ने खुद को इस सेगमेंट में अग्रणी कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित किया है, और कंपनी की रेट्रोफिटिंग के साथ पहली बाइक Splendor वेबसाइट पर लिस्ट है। रेट्रोफिटिंग Hero Splendorr वास्तव में नए वाहन से सस्ता है क्योंकि उपभोक्ता के पास पहले से ही अपना वाहन है, उसे केवल Conversion kit और बैटरी को बाइक में फिट करना है। कंपनी के मुताबिक इस रेट्रोफिटिंग की लागत बिल्कुल नए ईवी की लागत का लगभग 70% होगी।

चार पहिया वाहन में इस किट की क्या है लागत?

वहीं अब बात करें चार पहिया वाहन की तो Northway इस सगमेंट में अग्रणी है, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Dzire को Electric Conversion kit के साथ वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी के पास Drive EZ और Travel EZ नामक दो इलेक्ट्रिक किट हैं, जो क्रमश 150किमी और 250किमी की रेंज देने में सक्षम हैं। इन किट को फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 1.5 घंटे से 3 घंटे तक का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक इन किट की कीमत 5 लाख के आसपास रखी गई है, वहीं आप 25,000 रुपये में इन्हें बुक कर सकते हैं।

Story Loader