
Used Electric Car
पिछले कुछ सालों से भारत में यूज़्ड कार का मार्केट तेज़ी से बढ़ा है। यूज़्ड यानि की सैकंड हैंड या पुरानी कार। कई लीग पुरानी कार खरीदना काफी पसंद करते हैं। पिछले दो साल में भारत में इलेक्ट्रिक कार की पॉपुलैरिटी और डिमांड भी बढ़ी है। इस वजह से देश में इनका मार्केट भी बढ़ा है। इलेक्ट्रिक कार अपेक्षाकृत महंगी होती हैं। ऐसे में कई लोग पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदना भी पसंद करते हैं। इससे उन्हें नई इलेक्ट्रिक कार से कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार मिल जाती है। पर पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
रखें इन बातों का ध्यान
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उन ज़रूरी बातों पर नज़र डालते हैं।
1. इलेक्ट्रिक कार की कीमत
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले कीमत का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। इलेक्ट्रिक कार की रीसेल वैल्यू ज़्यादा नहीं होती। इसलिए कभी भी पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले मार्केट में उसकी रीसेल वैल्यू पता कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार कीमत पर ही पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए।
2. इलेक्ट्रिक कार की कंडीशन
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले अंदर और बाहर से उसकी कंडीशन सही से चेक कर लेनी चाहिए। दोनों तरफ से कंडीशन सही होने पर ही उस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें- गर्मियों के बढ़ने से पहले करें ये काम, कार AC में नहीं होगी परेशानी
3. इलेक्ट्रिक कार के बैट्री पैक और मोटर की कंडीशन
इलेक्ट्रिक कार में उसका बैट्री पैक और मोटर सबसे अहम पार्ट्स में से हैं। ऐसे में पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले उसके बैट्री पैक और मोटर को सही से चेक कर लेना चाहिए और यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि दोनों ही सही कंडीशन में हो। उसके बाद ही उस पुरानी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहिए।
4. कंपनी के सर्विस सेंटर की उपलब्धता
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए कि उसकी कंपनी का सर्विस सेंटर आस-पास उपलब्ध है या नहीं। कंपनी के सर्विस सेंटर के आस-पास उपलब्ध होने पर पुरानी इलेक्ट्रिक कार में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंपनी के सर्विस सेंटर में उसे ठीक कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत
Published on:
15 Mar 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
