30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी नहीं हो पायेगा Okaya का ये नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर! फुल चार्ज में चलेगा 125km, जानिये कीमत

ओकाया ईवी (Okaya EV) ने भारत में अपना हाई स्पीड और ज्यादा रेंज वाला Okaya Faast F3 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल वॉटरप्रूफ और डस्ट रेज़िस्टेन्ट बैटरी के साथ आता है।

less than 1 minute read
Google source verification
okaya.jpg

Okaya Faast F3: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए ओकाया ईवी (Okaya EV) ने भारत में अपना हाई स्पीड और ज्यादा रेंज वाला Okaya Faast F3 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल वॉटरप्रूफ और डस्ट रेज़िस्टेन्ट बैटरी के साथ आता है। ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ससल्वर और मैटेलिक वाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम)है।

इस स्कूटर का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। ओकाया Faast F3 स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70kmph है। यानी इस स्कूटर से आपको न सिर्फ हाई स्पीड मिलेगी बल्कि इसकी रेंज भी काफी सही है... ऐसे में आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी और पावर

Okaya Faast F3 डेली यूज़ के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W का मोटर दी गई है, जोकि 2500W की पावर जेनरेट करती है। इसमें 3.53 kWh की लिथियन आयन एलएफपी डुअल बैटरी लगी है, जो कि स्विचेबल टेक्नॉलजी से लैस है। इस स्कूटर में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

चोरी होने से बचाएगा

Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में Anti-Theft फीचर दिया है जोकि इस स्कूटर को चोरी होने से बचाएगा। फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। इसकी बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी गई है। इसमें सबसे सुरक्षित बैटरी और मोटर गई है । स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर है। यह ईको, सिटी और स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आता है।

Story Loader