PMV Electric: मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने आज भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EaS-E को लॉन्च कर दिया है। इसे एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार भी कह सकते हैं। फुल चार्ज में यह कार 200 किलोमीटर की रेंजदे सकती है।
Cheapest Electric Car: मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने आज भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EaS-E को लॉन्च कर दिया है। इसे एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार भी कह सकते हैं। अगर आप फिलहाल एक सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह नया मॉडल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसकी कीमत से लेकर इसके सभी जरूरी फीचर्स के बारे में और आपको बताते हैं कि क्या यह वाकई खरीदने लायक है या नहीं। आइये जानते हैं…
कीमत और फीचर्स
PMV Electric की EaS-E (ईएएस-ई)इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4.79 लाख रुपये है। लेकी इस कीमत का लाभ सिर्फ शुरुआती 10,000 गाहकों को ही मिलेगा, क्योंकि बाद में कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस कार को 6000 से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है।कार में हाई स्ट्रेंथ शीट मेटल के साथ एयरबैग और सीट बेल्ट भी मिलता है।
फुल चार्ज में 200 km चलेगी
इस नई इलेक्ट्रिक कार को रोजाना की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इसलिए इसकी रेंज को 3 ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर की रेंज शामिल है। नई ईएएस-ई इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 70kmph है। महज 5 सेकंड में यह कार 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार का वजन लगभग 550 किलोग्राम है और इसमें एक बच्चे को मिलाकर आराम से दो लोग सफर कर सकते हैं। यानी सिर्फ 3 लोग ही इसमें बैठ सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 4G कनेक्टेड है, इसमें आपको अलग-अलग राइडिंग मोड मिलते हैं। इस कार के बैटरी को फुल चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है।