30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कल लॉन्च होगी Tata की नई इलेक्ट्रिक कार, खास डिजाइन के साथ 400km तक की मिलेगी रेंज

Tata Altroz EV का 2019 जिनेवा मोटर शो में कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया गया था। हालांंकि इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है, कि यह टीजर टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का भी हो सकता है। जो बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगा।

2 min read
Google source verification
tata_e-vision_ev-amp.jpg

Tata Electric car ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Upcoming Tata Electric Car : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में कल यानी 6 अप्रैल को नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका हाल ही में टीजर भी जारी कर दिया गया है। नए टीजर में ईवी की बॉडी की झलक दिखाई दे रही है। जिसे लेकर कई तरह के कयासे लगाए जा रहे हैं, कुछ लोगों का मानना है, कि कंपनी बेहतर रेंज और पावर के साथ अपडेटेड टाटा नेक्सॉन ईवी को लॉन्च करेगी। वहीं कुछ अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन की लांंचिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Tata Nexon या Tata Altroz EV?

अब मॉडल जो भी हो, यह बात तो पक्की है, कि कल एक इलेक्ट्रिक कार ही लॉन्च होगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह ट्विटर के माध्यम इस कार को पेश करेगी। हालांकि टीज़र में इस नई ईवी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, टीज़र "डिफरेंट इज इलेक्ट्रीफाइंग" के साथ ईवी की बॉडी झलक दिखा रहा है। अगर यह टीजर अल्ट्रोज़ ईवी का है, तो इसे करीब 300 किमी तक की रेंज के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं अगर यह टीजर नेक्सॉन ईवी के नए मॉडल का है, तो इसे करीब 400किमी तक की रेंज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta Dark Knight Edition की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, ब्लैक थीम के साथ लग रहा बेहद खूबसूरत



Tata Tigor का ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला मॉडल?


टाटा ने अल्ट्रोज ईवी का 2019 जिनेवा मोटर शो में कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया था। हालांंकि इस बात की भी उम्मीद लगाई जा रही है, कि यह टीजर टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक का हो सकता है। जो बड़े बैटरी पैक और ज्यादा रेंज के साथ लॉन्च होगा। बताते चलें, कि वर्तमान में मौजूदा Tigor 306km रेंज देने में सक्षम है, हालांकि एक बड़े बैटरी पैक के साथ नई टिगोर 365 किमी से 400 किमी की रेंज देगी।



ये भी पढ़ें : सेडान सेगमेंट में Skoda का दबदबा! Slavia को महज 30 दिनों के भीतर मिली 10,000 बुकिंग, 20kmpl माइलेज के साथ इतनी है कीमत

Story Loader