30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Nexon EV MAX में अब शामिल हुआ ये खास फीचर्स, लग्जरी कार वाला आयेगा फील, कीमत महज इतनी

Nexon EV MAX XZ+ LUX को अब अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है, 40.5 kWh बैटरी पैक मिलता है जोकि फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है ।

2 min read
Google source verification
tata_nexon_max.jpg


Tata Nexon EV MAX Upgraded:
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Nexon EV MAX XZ+ LUX को अब बड़े डिस्प्ले के साथ अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है। Nexon EV MAX XZ+ LUX में अब आपको 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा, और खास बात यह है कि इस तरह का फीचर आपको सिर्फ प्रीमियम लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है।

यह एक TFT हाई रेजुलुशन HD डिस्प्ले कई फीचर्स से लैस है, यह 180+ वोइस कमांड्स, HD रियर कैमरा और वायरलैस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। अपग्रेड Nexon EV MAX XZ+ LUX की एक्स-शो रूम कीमत 18.79 लाख रुपये है । आइये जानते हैं इसकी रेंज और अन्य खुबियों के बारे में..





Nexon EV MAX को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ XM, XZ+ और XZ+ Lux वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी वजह से अब यह फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की रेंज देगी, जोकि वाकई शानदार कही जा सकती है। यह गाड़ी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ZIPTRON तकनीक द्वारा संचालित, Nexon EV IP67 रेटेड वेदर-प्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी पैक के साथ आती है। मोटर पर 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी मिलती है।



Nexon EV Prime XM के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स, LED DRLs, पुश बटन स्टार्ट,डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कण्ट्रोल, जेड-कनेक्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल,और हरमन म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें लेथर सीट्स, वायरलैस फोन चार्जेर, केबिन Air Purifier, सनरूफ,16 इंच के एलाय व्हील्स, हिल अस्सिट और शार्क एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं।



स्पेस के मामले में यह एक बेहतर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर बताई जा रही है। आप इसे सिटी के अलावा लॉन्ग ड्राइव पर भी लेकर जा सकते हैं।

Story Loader