जमशेदपुर। झारखंड पुलिसकर्मियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। यहां बिना छुट्टी लिए एक साल लगातार काम करने पर पुलिसकार्मियों को 13 माह का वेतन दिया जाएगा। उक्त बातें के पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) अरुण सिंह ने बताई हैं।
अरूण सिंह ने बताया है कि इसके लिए एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। यह घोषणा उन्होंने पुलिस मेंस एसोसिएशन के महाधिवेशन में की। कहा कि 2900 सहायक अवर निरीक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी डेढ़ महीने में पूरी कर ली जाएगी। एएसआई के 3600 पद सृजित हुए हैं।
नक्सल क्षेत्र के पिकेट में सेवानिवृत जवानों को लेकर गठित सैप को तैनात किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जैप के जवानों को थानों में पदस्थापित किया जाना है और जिला सशस्त्र बल को नक्सल प्रभावित इलाके में भेजा जाएगा।