31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में नौकरियों की बहार, 19 फीसदी की वृद्धि का अनुमान

नववर्ष की उम्मीदेंः फ्रंटलाइन वर्करों के लिए 39 लाख वैकेंसी के आसार  

2 min read
Google source verification
नए साल में नौकरियों की बहार, 19 फीसदी की वृद्धि का अनुमान

नए साल में नौकरियों की बहार, 19 फीसदी की वृद्धि का अनुमान

नई दिल्ली. नया साल देश के बेरोजगारों के लिए नई उम्मीदें लेकर आने वाला है। कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपने अध्ययन के आधार पर दावा किया है कि 2024 में रोजगार सृजन में उछाल आएगा और पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज होगी। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) और डेटा में निवेश की काफी संभावनाएं हैं, जिससे कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के साथ-साथ भविष्य में नई नौकरियों के सृजन को बढ़ावा मिलेगा। आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अगले साल की पहली छमाही में सिर्फ फ्रंटलाइन वर्करों के लिए करीब 39 लाख नौकरियां सृजित होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले आठ-दस महीनों में हमने वैश्विक मंदी के प्रभाव को झेल लिया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अगले साल जॉब मार्केट में तेजी आएगी।

एसएएएस और फ्रंटलाइन वर्कफोर्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बेटरप्लेस ने व्यापक विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की है, जिससे पता चलता है कि लगभग आधी नियुक्तियां माल ढुलाई व परिवहन उद्योग में होने वाली है। दूसरे और तीसरे स्थान पर ई-कॉमर्स (27 फीसदी) और आइएमएफ व आइटी सेक्टर (13.7 फीसदी) रहने वाला है। कुल मांग में सबसे कम योगदान देने वाले क्षेत्रों में बीएफएसआई (0.87 प्रतिशत) और खुदरा और क्यूएसआर (1.96 प्रतिशत) शामिल हैं।

बदल रहा है काम का रुझान

विशेषज्ञों के अनुसार,काम के परिवर्तनशील प्रवृत्ति दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। धीरे-धीरे हमारे कार्यबल का रुझान पारंपरिक क्षेत्रों से गिग-सेक्टरों की ओर बढ़ने का संकेत मिल रहा है। विशेष रूप से आइएफएम और आइटी और माल ढुलाई और परिवहन जैसे क्षेत्रों में यह महत्त्वपूर्ण बदलाव आया है।

ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में ज्यादा संभावना

सबसे अधिक प्रतिभा पूल उपलब्धता वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बेंगलूरु, हैदराबाद और तमिलनाडु बेहतर संभावनाओं का अनुमान है। बैटरी ऊर्जा भंडारण, हरित हाइड्रोजन और जैव प्रौद्योगिकी जैसे उभरते उद्योग निवेश-आधारित विकास के लिए तैयार हैं, जो नौकरी चाहने वालों और निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए समान रूप से अवसर पैदा करेंगे।