
बेटी संग नजर आए अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर इन दिनों सिनेमा घरों में धमाल मचा रहा है। बीते दिनों मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे। एक्टर को फिल्म इतनी पसंद आई कि वे बेटी नितारा के साथ एक बार फिर फिल्म देखने पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ दिख रहे हैं। अक्षय कुमार बेटी नितारा के लिए एक प्रोटेक्टिव पिता की तरह नजर आए। इस दौरान एक्टर ब्लैक हुडी और जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे नितारा चल रही हैं।
फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्वीट कर जमकर तारीफ की थी। फिल्म देखने के बाद उनके मुंह से एक ही शब्द निकला- 'ओह बॉय!!!' खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर लिखा- ' #AvatarTheWayOfWater देखी और ओह बॉय!! शानदार... शब्द है। अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहता हूं।' इस पोस्ट में उन्होंने 'अवतार' के डायरेक्टर जेम्स कैमरून को भी टैग किया था।
इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey), 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj), 'रक्षा बधन' (Raksha Bandhan), 'कठपुतली' (Cuttputlli) और 'राम सेतु' (Ram Setu) शामिल हैं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। अब अगले साल अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' और 'सेल्फी' जैसी फिल्में रिलीज होंगी।
Published on:
19 Dec 2022 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
