
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिलहाल इन दिनों एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली है। दरअसल, पिछले साल आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) थिएटर में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई। जिसके बाद से ही एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। जाहिर है कि मिस्टर परफेक्टनिस्ट काफी सोच-समझकर फिल्में करते हैं, लेकिन पिछले पांच साल के दौरान रिलीज हुईं उनकी दोनों फिल्में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' सुपरफ्लॉप रहीं। लेकिन इसके बावजूद भी वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आज हम आपको बताएंगे कि उनकी कमाई का जरिया क्या है।
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद से आमिर खान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने कहा था कि वह कुछ समय बाद इंडस्ट्री में वापसी करेंगे। फिलहाल एक्टर ने बांद्रा में सी-फेसिंग दो मंजिला अपार्टमेंट खरीदा है, जो पांच हजार वर्गमीटर का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घर की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है।
इससे पहले साल 2013 में आमिर खान ने पंचगनी में फार्महाउस खरीदा था, जो करीब दो एकड़ एरिया में फैला हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि अपने इस फार्महाउस को खरीदने के लिए आमिर खान ने उस समय में सात करोड़ रुपये खर्च किए थे। जबकि 42 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था। बांद्रा और पंचगनी के अलावा एक्टर के मुंबई में भी कई घर हैं, जो मरीना, बेला विस्टा और पाली हिल में हैं। इनकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने फर्नीचर रेंटल स्टार्टअप में करीब दो करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा उन्हें महंगी कारों का भी बेहद शौक है। उनके पास 9-10 गाड़ियां हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज, रॉल्स रॉयस और फोर्ड जैसी महंगी कारें शामिल हैं। वहीं आमिर की नेट वर्थ की बात की जाए तो उनके पास करीब 230 मिलियन डॉलर है। वह हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं। हालांकि उनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग ही है। इसके अलावा वह फिल्म प्रॉडक्शन, टीवी होस्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए मोटी कमाई करते हैं।
Published on:
14 Mar 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
