19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय तृतीया पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर जारी, धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाए दमदार लुक में दिखे प्रभास

Adipurush Motion Poster : मशहूर डायरेक्टर ओम राउत ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में प्रभास धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर युद्ध वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। जबकि पीछे जय श्रीम राम का उद्घोष चल रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 22, 2023

adipurush_motion_poster_released_on_akshaya_tritiya_prabhas_prabhas_looks_strong_in_shriram_look_with_bow_and_arrow.png

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों मेकर्स ने राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम, माता सीता और हनुमान का लुक जारी किया था। वहीं अब अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें प्रभास हाथ में धुनष और बाण लिए श्रीराम के रूप में नजर आ रहे हैं। मोशन पोस्टर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में जय श्रीराम के एक शानदार ऑडियो क्लिप के साथ शेयर किया है।

'आदिपुरुष' क मोशन पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। पोस्टर के आखिरी में प्रभास धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर युद्ध वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। जबकि पीछे जय श्रीम राम का उद्घोष चल रहा है। इस गीत को अजय-अतुल की पॉपुलर जोड़ी ने कंपोज किया है और मनोज मुंतशिर ने ये गीत लिखा है।

इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए डायरेक्टर ओम राउत ने कैप्शन में लिखा, 'जब न जा पाओ सारे धाम तो बस ले लो प्रभु का नाम... जय श्रीराम।' बता दें कि ओम राउत की इस फिल्म का निर्देशन टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर ने किया है।

यह भी पढ़े - लाॅरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलीं राखी सावंत, बोली- मुझे पहचान छिपानी है

बता दें कि 'आदिपुरुष' का टीजर पिछले साल ही रिलीज हुआ था। जिसके बाद इसके किरदारों के लुक और फिल्म के ग्राफिक्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने फिल्म के मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों के एतराज को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया और फिल्म के वीएफएक्स पर नए सिर से काम शुरू किया गया। अब ये फिल्म 16 जून, 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं पूजा हेगड़े, वीडियो में ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हुए हैरान