फिल्म 'भूमि' अगले साल 4 अगस्त को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि संजय दत्त इस पिता और बेटी की भावनात्मक कहानी पर आधारित मूवी की शूटिंग जनवरी 2017 में शुरू करेंगे।
इस साल फरवरी में जेल से सजा काटकर लौटे संजय दत्त एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की।
फिल्म 'भूमि' अगले साल 4 अगस्त को रिलीज होगी। इसका निर्माण ओमंग कुमार, संदीप सिंह और भूषण कुमार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय दत्त इस पिता और बेटी की भावनात्मक कहानी पर आधारित मूवी की शूटिंग जनवरी 2017 में शुरू करेंगे। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी।
संजय दत्त ने फिल्म के बारे में कहा , 'मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जिसका विषय हटकर होने के साथ ही मजबूत हो।'