मनोरंजन

इस फिल्म से कमबैक करेंगे संजय दत्त, जेल से निकलने के बाद पहली फिल्म

फिल्म 'भूमि' अगले साल 4 अगस्त को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि संजय दत्त इस पिता और बेटी की भावनात्मक कहानी पर आधारित मूवी की शूटिंग जनवरी 2017 में शुरू करेंगे।

less than 1 minute read
Dec 10, 2016

इस साल फरवरी में जेल से सजा काटकर लौटे संजय दत्त एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की।

फिल्म 'भूमि' अगले साल 4 अगस्त को रिलीज होगी। इसका निर्माण ओमंग कुमार, संदीप सिंह और भूषण कुमार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय दत्त इस पिता और बेटी की भावनात्मक कहानी पर आधारित मूवी की शूटिंग जनवरी 2017 में शुरू करेंगे। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी।

संजय दत्त ने फिल्म के बारे में कहा , 'मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जिसका विषय हटकर होने के साथ ही मजबूत हो।'

Published on:
10 Dec 2016 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर