अपने तीन बच्चों की मां और गर्लफ्रेंड से डैनी डायरे करेंगे 25साल बाद शादी !
आमतौर पर हर इंसान शादी के बाद घर-परिवार बसाता है लेकिन हॉलीवुड एक्टर डैनी डायरे ने घर पहले बसाया और शादी 25 साल बाद अपनी गर्लफैंड जोआन मास से करने वाले है।
आमतौर पर हर इंसान शादी के बाद घर-परिवार बसाता है लेकिन हॉलीवुड एक्टर डैनी डायरे ने घर पहले बसाया और शादी 25 साल बाद अपनी गर्लफैंड जोआन मास से करने वाले है।
डैनी जोआन को डेट करने और तीन बच्चों के पिता बनने के बाद ये शादी करने वाले है।डैनी ने अपनी शादी की सारी जिम्मेदारी अपनी गर्लफ्रैंड जोआन को सौंप दी है।
दरअसल, वे शादी के झंझट में उलझना नहीं चाहते है इसलिए उन्होंने ये सारी जिम्मेदारी जोआन को दे दी है।
डैनी ने कहा, "मैंने सारी जिम्मेदारी जोआन को दे दी है, वो तय करेगी कि हम कब और कहां शादी करेंगे।"
एक वेबसाइट के मुताबिक डैनी ने शादी करने का फैसला सिर्फ अपनी पत्नी के कहने पर लिया है। जोआन के बार-बार कहने पर ही डैनी शादी के लिए तैयार हुए है। उनकी शादी का दिन और समय अभी तय नहीं है। बता दें कि डैनी और जोआन पिछले 25 सालों से साथ रह रहे है। इनके तीन बच्चें भी है। डानी (19) , सुन्नी (8) और आर्टी (2) साल के है। डैनी सिर्फ अपनी प्रेमिका के प्रेम और समर्पण की भावना के कारण ही इतने सालों बाद शादी के लिए तैयार हुए है। डैनी के मुताबिक उनके जीवन पर सिर्फ जोआन का हक है,वही उनका प्यार है और वे हर दिन उनके ही बारे में सोचते है।