
बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ईद के मौके पर रिलीज हो गई है। जैसा कि दर्शकों को उम्मीद थी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। महज 13 करोड़ से ओपनिंग करते हुए दो दिनों में भी इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया है। आलम ये रहा है ईद पर पिछले 12 साल से सलमान खान की फिल्मे रिलीज होती आई हैं। इनमें से सबसे कम ओपनिंग KKBKKJ की रही है।
भाईजान की फिल्म का ऐसा हाल देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसका पूरा ठीकरा वे सलमान पर नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी (Farhad Samji) पर फोड़ रहे हैं। साथ ही अपील कर रहे हैं कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का डायरेक्शन फरहाद से न कराया जाए।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कसी का भाई किसी की जान जिस साउथ फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक थी उसे लोगों ने पसंद किया था। लेकिन फरहाद सामजी ने डायरेक्शन में इतने लूपहोल्स छोड़े है कि दर्शकों को कहानी में मजा ही नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का डायरेक्शन फरहाद से करा कर कबाड़ा कर दिया।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'फरहाद सामजी को जानने के बाद राजू भाई ने एक और फिल्म kkbkkj को बर्बाद कर दिया और अभी भी हेरा फेरी 3 का निर्देशन कर रहे हैं, प्लीज इन्हें हटा दो।' एक अन्यय ने लिखा, 'हेरा फेरी 3 के निर्माताओं से मेरा अनुरोध, अगर फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं... मत करो।' जाहिर है कि फिल्म 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन भी फरहाद सामजी कर रहे हैं।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन करीब 13 रुपए का कलेक्शन किया। जिससे फैंस काफी निराश हैं। ईद के दिन भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और आंकड़ा 25 करोड़ तक ही पहुंच पाया है। इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 38 करोड़ की कमाई की है। इसका कारण लोगों को फिल्म का कमजोर डायरेक्शन नजर आ रहा है।
Published on:
23 Apr 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
