8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्लिन के बाद राखी सावंत के सपोर्ट में आईं कश्मीरा शाह, बोलीं- हम मिलकर आदिल की बैंड बजाएंगे

sherlKashmera Shah on Rakhi Sawant : राखी सावंत की सबसे बड़ी राइवल शर्लिन चोपड़ा कुछ दिनों पहले ही राखी को सपोर्ट करती दिखी थीं। जिसके बाद दोनों दोस्त बन गई हैं। अब राखी को एक और साथ मिल गया है। वो हैं कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 25, 2023

after_sherlyn_chopra_kashmera_shah_support_rakhi_sawant_said_hum_milkar_adil_durrani_ki_band_bajayenge.jpg

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की बेवफाई के बीच खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। जब से उन्होंने आदिल को जेल भिजवाया है, वे इंसाफ की गुहार लगाते हुए कई खुलासे कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही राखी ने बताया था कि आदिल ने शादी के बाद भी उन्हें धोखे में रखा। उसके अफेयर हैं। हाल ही में बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। साथ ही उसपर पैसे और गहने हड़पने तक का आरोप लगाया। हाल ही में एक्ट्रेस के सपोर्ट में शर्लिन चोपड़ा आई थीं। अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भी उनका सपोर्ट करती दिखीं।


दरअसल, हाल ही में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट्स ने मुंबई में पार्टी रखी थी। जिसमें कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी शामिल हुईं। हालांकि पार्टी में शामिल होने से पहले कश्मीरा अपनी दोस्त राखी सावंत के सपोर्ट में चीखती चिल्लाती नजर आईं। उन्होंने कैमरे के सामने कहा कि वह राखी के पति आदिल खान दुर्रानी की बैंड बजा देंगी।

यह भी पढ़े - आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है.. सच सामने आते ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) कार में बैठी हैं। इस दौरान वह कार की खिड़की से बाहर झांकते हुए पैपराजी से कहती हैं कि मैं अभी आई हूं अमेरिका से। राखी के साथ मैं खड़ी हूं। आदिल की बैंड बजा दूंगी। क्या किया है उसने। अभी उसकी मां का देहांत हुआ। मैं इंडिया में नहीं थी। उसकी हिम्मत कैसे हुई। राखी मैं तुम्हारे साथ हूं।' इसके बाद कश्मीरा वहां से चली जाती हैं।

कश्मीरा शाह की इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग राखी का साथ देने के लिए कश्मीरा की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'ड्रामा क्वीन 2' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसने पी रखी है।' एक ने लिखा, 'बस खुद को कैसे भी कैसे हाईलाइट करना है खुद को।'

यह भी पढ़े - पैपाराजी के सामने राखी सावंत ने खुद को मारे थप्पड़, रोते हुए बोलीं- फ्रिज में जाते जाते बची हूं