ऐश्वर्या राय बच्चन PS-2 के साथ सलमान खान को देंगी कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफ़िस पर होगा महासंग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म पीएस-1 (PS-1) बॉक्स आफिस पर हिट साबित हुई थी। जिसके बाद फिल्म पोन्नियिन सेल्वनः पार्ट 2 (Ponniyin Selvan Part 2) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया है। फिल्म अगले साल 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात ये है कि पीएस के अगले पार्ट के साथ ऐश्वर्या ने सलमान खान (Salman Khan) के आगे मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को थियेटर पहुंचेगी। जबकि इसके एक हफ्ते बाद ऐश्वर्या की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2 Release Date) सिनेमाघर पहुंचने वाली है।