
बाॅलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू की मच अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bholaa) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही बाॅक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करनी शुरू कर दी। 'भोला' ने पहले दिन ठीकठाक कमाई की। साथ ही टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कायम हो गई। इसके साथ ही अजय की 'भोला' साल 2023 की एक और हिट फिल्म का स्टेटस लेने की रेस में आगे दौड़ती दिख रही है। तो चलिए जानते हैं कि साल 2023 में टाॅप 10 ओपनिंग फिल्में कौन सी रही हैं।
'पठान' (Pathaan)
साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम की 'पठान' (Pathaan) रही है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। पठान ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस से पूरे 57 करोड़ रुपये हासिल किए थे। यह हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी रही है।
'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) है। इस फिल्म को होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज किया गया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस से पूरे 15.73 करोड़ रुपये कमाए थे। जिसके बाद ये फिल्म साल 2023 में बंपर ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
'भोला' (Bholaa)
इसके बाद नंबर आता है हालिया रिलीज अजय देवगन स्टारर 'भोला' (Bholaa) का। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई है। जिसने पहले दिन बंपर कमाई करते हुए थियेटर्स से पूरे 11.20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही ये साल 2023 की तीसरी टॉप ओपनर फिल्म बन गई है।
'एंटमैन एंड दा वास्प क्वांटमानिया' (Ant-Man and the Wasp: Quantumania)
टाॅप 10 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में चैथे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म 'एंटमैन एंड दा वास्प क्वांटमानिया' (Ant-Man and the Wasp: Quantumania) काबिज है। इस फिल्म ने पहले दिन थियेटर्स से 8.10 करोड़ रुपये कमाए थे। दर्शकों ने फिल्म को काफी प्यार दिया था।
'शहजादा' (Shehzada)
बाॅलीवुड के उभरते सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) ने पहले दिन थियेटर्स से पूरे 6 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2023 की टॉप 5 ओपनिंग लिस्ट में शामिल हो गई।
'जॉन विक' (John Wick)
हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक' (John Wick) ने थियेटर्स से पहले दिन कुल 2.55 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही ये फिल्म इस लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज हो गई।
'सेल्फी' (Selfiee)
बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार साल में कई फिल्में करते हैं। लेकिन पिछले साल से उनकी लगातार आ रही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। इस साल उनकी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) रिलीज हुई। जिसने बॉक्स ऑफिस से पहले दिन कुल 2.55 करोड़ रुपये ही कमाए थे। ये फिल्म लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway)
अक्षय कुमार की फिल्म से बेहतर स्थिति तो अदाकारा रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) की रही। फीमेल सेंट्रिक इस इमोशनल ड्रामा फिल्म ने पहले दिन थियेटर्स से 1.27 करोड़ रुपये कमा लिए थे। ये लिस्ट में आठवें नंबर पर है।
'कुत्ते' (Kuttey)
अर्जुन कपूर और तबू की मल्टीस्टारर फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) का बुरा हाल रहा। फिल्म ने पहले दिन कुल 1 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म लिस्ट में नौवें नंबर पर है।
'वरिसु' (Varisu)
थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'वरिसु' (Varisu) की स्थिति फिर भी बेहतर है। बिना किसी बज के भी इस फिल्म ने पहले दिन हिंदी सिनेमाघरों से 80 लाख रुपये की कमाई कर ली थी। लिस्ट में ये फिल्म आखिरी पोजिशन पर है।
Published on:
01 Apr 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
