12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया-रणबीर ने पहली बार दिखाई बेबी राहा की झलक, बेटी को लेकर आउटिंग पर निकले दोनों

Alia-Ranbir Daughter First Picture : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली की बेटी राहा पहली बार अपने मम्मी-पापा और मौसी शाहीन भट्ट के साथ आउटिंग पर निकलीं। पहले तो कपल राहा को प्रैम में लेकर चल रहा था। जिसके बाद आलिया ने बेबी गर्ल को गोद में उठा लिया और अपने सीने से लगा लिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 13, 2023

alia_bhatt_ranbir_kapoor_daughter_raha_kapoor_first_picture_with_massi_shaheen_bhatt.jpg

Alia-Ranbir Daughter First Picture

Raha Kapoor : पिछले साल ही मम्मी-पापा बने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेबी गर्ल को देखने के लिए फैंस काफी समय से एक्साइटेड थे। हालांकि कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ तस्वीर तो पोस्ट की लेकिन उसमें राहा कपूर की झलक नहीं दिखाई दी। लेकिन अब फाइनली आलिया और रणबीर अपनी बेटी को लेकर बाहर निकल आए हैं। दोनों को देखते ही पैपराजी भी कपल के पास पहुंच गए और तस्वीरें क्लिक करने लगा। जिसपर कपल ने मीडिया से रिक्वेस्ट की और कहा है कि उनके बच्ची की फोटो कोई वायरल न करे। लेकिन हम आपको राहा की पहली तस्वीर दिखाएंगे।

बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी बेटी राहा को लेकर पहली बार आउटिंग के लिए निकले। उनके साथ आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी दिखाई दीं। तीनों अपनी सुबह को खूबसूरत बनाने के लिए राहा के साथ बाहर निकले थे। जिसके बाद जो तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कीं उनमें आलिया ने राहा को अपने सीने से चिपका रखा था।

यह भी पढ़े - ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन खान के ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान को बताया 'यारा', दोनों का दोस्ताना देख चिढ़े फैंस!

दरअसल, पहले कपल राहा कपूर को प्रैम में लेकर चल रहा था। जिसके बाद आलिया ने बेबी गर्ल को गोद में उठा लिया और अपने सीने से लगा लिया। हालांकि तस्वीर में राहा का फेस छिपा हुआ है लेकिन बेट की झलक देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। कुल मिलाकर राहा की पहली तस्वीर सामने आई है लेकिन अब भी उनका चेहरा नहीं दिखा है।

गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' पर काम खत्म किया है। फिलहाल वह 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं आलिया भट्ट कथित तौर पर जल्द ही काम पर वापस जाने की तैयारी कर रही हैं और रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग फिर से शुरू कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' के प्रोजेक्ट के साथ भी जुड़ सकती हैं।

यह भी पढ़े - साड़ी में बला की खूबसूरत दिखती हैं माधुरी दीक्षित, एक्ट्रेस के इन लुक्स से नहीं हटा पाएंगे नजरें