7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के पहले का वीडियो आया सामने, वाइफ को किस करते दिखे सुपरस्टार

हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले का अल्लू अर्जुन का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Dec 13, 2024

allu arjun

Allu Arjun: पुलिस ने आज अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पीएस ले गई। यह घटना तब हुई जब 'पुष्पा 2' की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और व्यवस्था बिगड़ने के कारण भगदड़ मच गई थी।

'पुष्पा 2' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया। उनकी गिरफ्तारी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह पुलिस वैन में बैठकर जाते नजर आ रहे हैं।

गिरफ्तारी से पहले का अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का खास पल

गिरफ्तारी से कुछ ही मिनट पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अल्लू अर्जुन अपने घर से निकलते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में वह अपनी पत्नी स्नेहा के साथ एक भावुक पल साझा करते नजर आते हैं। वह कॉफी पीने के बाद अपनी पत्नी के गालों को सहलाते हैं और प्यार से किस करते हैं। इसके बाद, वह पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस वीडियो ने उनके फैंस को भावुक कर दिया और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

हाई कोर्ट में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने खटखटाया दरवाजा

इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को खारिज करने की याचिका दायर की। उनका कहना था कि यह घटना दुखद है लेकिन उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत और झूठे हैं। अभिनेता का दावा है कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और पुलिस को पहले ही अपने आने की सूचना दे दी थी।