
बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel)पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले ही फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। जिसके कारण उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। मामला ये है कि अमीषा के खिलाफ रांची की एक सिविल कोर्ट ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में गुरुवार को वारंट जारी किया है। जिसमें एक्ट्रेस के साथ उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल का नाम भी शामिल है। वहीं शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह झारखंड के एक फिल्म निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय कुमार सिंह ने 'गदर 2' की एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में अब रांची की सिविल कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, क्योंकि समन के बावजूद न तो अमीषा पटले और न ही उनके वकील अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं अब मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है। देखना होगा कि क्या वारंट जारी होने के बाद अमीषा इस बार कोर्ट पहुंचती हैं या नहीं।
बता दें कि अमीषा पटेल पर इस मामले में लगभग ढाई करोड़ का गबन करने का आरोप है। रांची जिले के हरमू निवासी अजय कुमार सिंह ने अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, अमीषा ने उन्हें देसी मैजिक नाम की एक फिल्म में पैसा लगाने के लिए इनवाइट किया था। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन के लिए अमीषा के बैंक अकाउंट में 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू हो गई थी लेकिन ये फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इसी वजह से अजय ने अपने पैसे वापस मांगे हैं क्योंकि अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें भरोसा दिया था कि वे फिल्म के पूरा होने के बाद उनके पैसे ब्याज सहित वापस कर देंगे।
वहीं पैसे मांगे पर अमीषा पटेल काफी समय तक मामले को टालती रहीं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बहुत कहने के बाद उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए थे, लेकिन ये दोनों चेक बाउंस हो गए। उसी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
07 Apr 2023 09:39 am

बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
