केबीसी जूनियर के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खुद को मारा थप्पड़, इस बात से नाराज था कंटेस्टेंट
रिएलिटी शो कौन 'बनेगा करोड़पति 14' का जूनियर एपिसोड्स चल रहा है। शो में छोटा पैकेट और बड़ा धमाका जैसे जूनियर कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं, जिनकी बातें सुनकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह जाते हैं। हाल ही में बिग बी से एक चूक हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को ही थप्पड़ मार दिया। दरअसल, जूनियर स्पेशल में 9 साल के आर्यव शाह ने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई। आर्यव अहमदाबाद के रहने वाले हैं। खेल के दौरान अमिताभ कंटेस्टेंट का नाम गलत प्रनाउंस कर देते हैं। तभी बच्चा उन्हें टोकता है और कहता है, “आपने मेरा नाम गलत बोला है...आपने 'आरव' बोला है...मेरा नाम आर्यव है।” आर्यव की ये बात सुनकर बिग बी अपने गाल पर मज़ाक में थप्पड़ मारते हैं।