
Amyra Dastur Breakup: पूरी दुनिया आज वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) मना रही है, वहीं दूसरी तरफ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का महोब्बत को सेलिब्रेट करने वाले इस दिन दिल टूट गया। इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर अपना ये दर्द बयां किया है।
ये कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) हैं, जो हॉलीवुड स्टार जैकी चैन (Hollywood Star Jackie Chan) के साथ भी काम कर चुकी हैं। अमायरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- लाइफ अपडेट: चीजें अब आसान नहीं रहीं, ये ब्रेकअप आसान नहीं था।
अमायरा की ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल है, उनके फैंस इस पोस्ट के बाद उनका हाल पूछते दिखे। वहीं कुछ उसका नाम पूछने लगे जिसने उनका दिल तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: Valentine से पहले टूटी Bigg Boss की जोड़ी, एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का हुआ ब्रेकअप
अमायरा दस्तूर इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
फिलहाल अमायरा का दिल किसने तोड़ा है ये पता नहीं चला है। मगर अतीत में उनका नाम फेमस क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Indian Cricketer Hardik Pandya) से जुड़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमायरा दस्तूर हिंदी के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें ‘इश्क’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘कलाकांडी’, ‘कुंगफू पांडा’, ‘राजमा चावल’, ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में के नाम शामिल हैं।
Published on:
14 Feb 2024 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
