28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्वॉयफ्रेंड संग थाइलैंड में गुपचुप एन्जॉय कर रहीं अर्जुन बहन अंशुला कपूर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Anshula Kapoor Dating : अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने थाईलैंड वेकेशन की फोटो पोस्ट की है जिसमें अपने स्क्रिप्टराइटर कथित ब्वॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ पोज करती हुई नजर आई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 12, 2022

anshula_kapoor_enjoy_in_thailand_with_her_boyfriend_rohan_thakkar_share_romantic_pictures.jpg

anshula kapoor enjoy in thailand with her boyfriend rohan thakkar

Anshula Kapoor : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वह रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं। इस बात की पुष्टि अब अंशुला कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट से हो गई है। अंशुला ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Anshula Kapoor Instagram) पर कुछ तस्वीरे और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमे वह रोहन ठक्कर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स और यूजर्स के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) इन दिनों बैंकॉक में छुट्टियां मना रही हैं। जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान अंशुला ने सिंगर मरून का कॉन्सर्ट भी अटेंड किया और काफी मस्ती की। इस ट्रिप के साथ उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) भी मौजूद रहे। अंशुला की इन तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने अपने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है। वहीं तस्वीरों में भी दोनों एक-दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़े - रिया चक्रवर्ती और बंटी सजदेह का रिलेशनशिप कंफर्म! सीमा सजदेह संग पार्टी करने पहुंची एक्ट्रेस

जाहिर है कि अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर (Anshula Kapoor-Rohan Thakkar) के रिलेशनशिप में होने के खबरें काफी समय से गॉसिप गलियारों में फैली हुईं थीं। हालांकि दोनों ने अब तक ऑफिशियली कुछ नहीं बोला है। वहीं अपने वेकेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन दिया, मेरे जन्मदिन के महीने की मजेदार शुरुआत... बहुत डांस किया... रात के एक बजे फुट मसाज की जरूरत पड़ गई ताकि दर्द भूल सकूं... कभी मैंने अपने सबसे वाइल्ड सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी कॉर्सेट टॉप पहनूंगी... और उसमें इतनी मस्ती करूंगी..।

वहीं अंशुला की इन तस्वीरों पर सेलेब्स और यूजर्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं। एक्टर संजय कपूर ने लिखा, ऐसे ही हमेशा खुश रहो। वहीं एक यूजर ने लिखा है, क्या यह आपका बॉयफ्रेंड है? जबकि वहीं दूसरे ने लिखा, क्या आप रोहन को डेट कर रही है। बता दें कि अंशुला कपूर जिस रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं, वह एक एक स्क्रीनराइटर हैं। रोहन ने बॉलीवुड फिल्मों में तो काम नहीं किया, लेकिन वो कुछ भाषाओं में स्क्रीनराइटर के तौर पर प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं।

यह भी पढ़े - पठान की रिलीज से पहले वैष्णों देवी पहुंचे शाहरुख खान, आधी रात मां के दरबार में लगाई हाजिरी

Story Loader