31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama Upcoming Spoiler : पाखी की शादी से पहले वनराज छोड़ेगा शाह हाउस, संगीत फंक्शन में मचेगा बवाल

Anupama 12th November 2022 Written Episode Update : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में आने वाले दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। एक तरफ वनराज घर छोड़ने का फैसला लेगा तो वहीं दूसरी तरफ पाखी को उसकी गलती को लेकर अनुपमा थप्पड़ मारेगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 12, 2022

anupama_12th_november_2022_written_episode_update_vanraj_will_leave_shah_house_before_pakhi_wedding.jpg

पाखी की शादी से पहले वनराज छोड़ेगा शाह हाउस, संगीत फंक्शन में मचेगा बवाल

Anupama 12th November 2022 Written Episode Update : रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) का हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद से ही दर्शकों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है, कि शो में आगे क्या दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि शों के अपकमिंग एपिसोड में काफी बवाल मचने वाला है। जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बरखा, पाखी और अनुपमा के बीच झगड़ा लगवाने की कोशिश करती है। वह पाखी को उसकी वेडिंग आउटफिट को लेकर लालच देती है। वहीं पाखी भी बरखा की बातों में आकर अपनी मां से बहस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। हालांकि तभी शो में देविका की एंट्री होती है, जो बरखा के इस प्लान को फ्लॉप कर देती है। हालांकि शो में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

अनुपमा को इग्नोर करेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा संगीत की तैयारियों के लिए शाह हाउस आती है। यहां वह पाखी से बात करने की कोशिश करेगी लेकिप पाखी उसे इग्नोर करने लगती है। वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि संगीत को लेकर घर में जोर-जोर से गाने बज रहे होते हैं। इन शोर से वनराज परेशान हो जाता है।

वनराज घर छोड़कर जाने का करेगा फैसला

इस बीच वनराज फैसला करता है कि वह घर से चला जाएगा और मुबंई रहेगा। वनराज अपना सामान पैक कर के निकलने लगता है। इसी बीच पाखी देख लेती है, और रोने लग जाती है। वह अपने पापा का पैर पकड़कर भी उन्हें मनाने की कोशिश करती है। इसके बाद गाना गाती है। यह सब देखकर वनराज पिघल जाता है।

यह भी पढ़े - Anupama Upcoming Spoiler : संगीत फंक्शन में पाखी को झन्नाटेदार थप्पड़ मारेगी अनुपमा

अधिक के आफिस जाने से गुस्सा करेगी पाखी

पाखी के संगीत को लेकर दोनों परिवार काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस बीच कपाड़िया फैमिली भी शाह हाउस आ जाती है। लेकिन अधिक नहीं आता। वह अपने काम के लिए आफिस चला जाता है। ये बात जब फोन पर बरखा से पाखी को पता चलती है तो वह परेशान हो जाती है। दरअसल, बरखा कहती है कि "इतना बड़ा ऑफिस है, इतने सारे कर्मचारी हैं। लेकिन काम के लिए केवल अधिक को ही ऑफिस भेजा है।" यह बात सुनकर पाखी का गुस्सा और बढ़ जाता है।

इस बात से नाराज होकर अनुपमा, पाखी को लगाएगी थप्पड़

वहीं शो का प्रोमो रिलीज किया जाएगा जिसमें दिखाया जाएगा कि अनुपमा को पाखी की हरकतें बिल्कुल पसंद नहीं आएंगी। यही कारण होता है कि वह पाखी को संगीत में सभी मेहमानों के बीच जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। इतना ही नहीं वह पाखी और अधिक को घर से जाने के लिए भी कह देगी।

यह भी पढ़े - Anupma upcoming Spolier: पाखी को धक्के मारकार घर से निकालेगी अनुपमा, देखते रह जाएंगे घरवाले

Story Loader