मनोरंजन

Anupama 25 September 2021 Episode Written Update: अनुज की एयरपोर्ट जाते वक्त हुई कार खराब, अनुपमा देती है लिफ्ट

Anupama 25 September 2021: अनुपमा अनुज के साथ मंबई जा रही है। वो फ्लाइट के लिए घर से निकलती है। बीच में उसे अनुज मिलता है। अनुज की कार खराब हो गई है इस लिए वो दौड़ कर एयरपोर्ट जा रहा था। अनुपमा और अनुज एयरोप्लेन में बैठते है।

2 min read
Sep 25, 2021

नई दिल्ली। आज का एपिसोड में अनुपमा घर वालो के लिए प्रार्थना करता है। वह हसमुक और लीला की तलाश करती है। लीला ने आशीर्वाद देने से इंकार कर दिया। बापूजी पर जोर डालते है कि वो अनुपमा को आशीर्वाद दें। समर अनुपमा को बताता है कि ऑटो आ गया है। परितोष अनुपमा से पूछता है कि क्या अनुज ने उसे कार नहीं भेजी। अनुपमा का कहना है कि अनुज अब एक दोस्त से ज्यादा बिजनेस पार्टनर हैं। वनराज ने अनुपमा को शुभकामनाएं दीं। अनुपमा वनराज से कहती है कि अगर वो उसे दिल से चाहता तो और अच्छा होता।

समर अनुपमा से कहता है कि वो उसे एयरपोर्ट छोड़ सकता है। अनुपमा समर से कहती है कि वो अकेले ही मैनेज कर लेगी। काव्या अनुपमा को अनुज के साथ मस्ती करने के लिए ताना देती है।

एयरपोर्ट के रास्ते में अनुज की कार खराब हो जाती है। किंजल और समर अनुपमा को निर्देश देते हैं। अनुपमा अनुज और समर को चिंता न करने के लिए कहती है। बाद में, अनुपमा फ्लाइट में चढ़ने के लिए उत्साहित हो जाती है। अनुज अनुपमा से पहले पहुंचने के लिए हवाई अड्डे के लिए दौड़ता है। अनुपमा ने अनुज को सड़क पर दौड़ते हुए देखती है। वो अनुज को लिफ्ट देती है।

वहाँ, समाज की महिलाएँ लीला से पूछती हैं कि क्या अनुपमा कहीं जा रही है क्योंकि उसकी बेटी उसे हवाई अड्डे पर देखती है। लीला चिढ़ जाती है। इस बीच, अनुज के साथ अनुपमा उत्साह से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाती है।

समर शाह को बताता है कि अनुपमा हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। समर बापूजी से बात करता है और कहता है कि वनराज कभी-कभी अच्छे से बात भी कर लेते है। बापूजी का कहना है कि वनराज अनुपमा के लिए खुश होना चाहता है लेकिन वह खुद को सीमित रखता है।

वही दूसरी तरफ अनुपमा सीट बेल्ट नहीं लगा पा रही है। अनुज एयरहोस्टेस से अनुपमा की मदद करने के लिए कहता तभी वहाँ एक आदमी ताना मारता है कि लोगों को सीट बेल्ट लगाना भी नहीं आता। अनुज जब उस आदमी से पूछता है कि वो क्या कह रहा है तो वो आदमी अनुज से माफी मांगता है। काव्या वनराज से सवाल करती है कि क्या बात उसे अनुपमा अभी भी पसंद है।

Published on:
25 Sept 2021 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर