
'तमाशा' से मिली दिशा ने आरुषि को 'जादूगर' से मिलवाया
मुंबई. 'लव आज कल' मूवी याद है, वही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की। इस फिल्म में सारा के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं, जो फिल्म के फ्लैशबैक सीन में कार्तिक आर्यन के अपोजिट थीं। किरदार का नाम था लीना। मासूम-सी दिखने वाली यह एक्ट्रेस हैं आरुषि शर्मा। आरुषि अब ओटीटी पर भी छा जाने के लिए तैयार हैं। वह बहुत जल्द 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार के साथ फिल्म 'जादूगर' में नजर आने वाली हैं।
'जादूगर' की कहानी एक युवक मीनू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जादूगर है, एक फुटबॉल खिलाड़ी है और एक लड़की से प्यार भी करता है। आरुषि इस फिल्म में मीनू की लेडी लव का किरदार निभा रही हैं। नाम है डॉ. दिशा छाबड़ा। अपने कैरेक्टर के बारे में आरुषि का कहना है, 'दिशा की भूमिका निभाना मेरे लिए एक दिल को छू लेने वाला अनुभव था। डॉक्टर की भूमिका निभाना सबसे पहले अपने आप में एक सम्मान है। वह एक घरेलू लड़की है जो अपने पिता से प्यार करती है और जो अपने कॅरियर के बारे में महत्वाकांक्षी है।'
इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक...
अपने डेब्यू और एक्टिंग कॅरियर को लेकर आरुषि कहती हैं, 'मैं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी जब इम्तियाज अली फिल्म 'तमाशा' के लिए ऑडिशन ले रहे थे। उन्हें मेरा काम पसंद आया और इस तरह मैंने 'तमाशा' में रणबीर कपूर के साथ संयुक्ता का किरदार निभाया, जिसके बाद मुझे 'लव आज कल 2' में भी काम करने का अवसर मिला।' फिल्म 'जादूगर' में जितेन्द्र कुमार के साथ अपनी केमिस्ट्री पर आयुषी कहती हैं, 'मैं अपने प्रशंसकों के साथ हमें देखने का इंतजार नहीं कर सकती। जितेंद्र एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनके साथ काम करके खुशी हुई। मुझे यकीन है कि ये प्रेम कहानी सबको पसंद आएगी, इससे बेहतर ओटीटी डेब्यू नही हो सकता था!' समीर सक्सेना निर्देशित फैमिली एंटरटेनमेंट ड्रामा 'जादूगर' 15 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी।
Published on:
23 Jun 2022 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
