30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asaram Bapu Documentary पर मचा हड़कंप, समर्थकों ने महिला कर्मचारियों को दी खतरनाक धमकी, नोटिस जारी

Cult of Fear Asaram Bapu Documentary: आसाराम बापू के समर्थकों ने Discovery Plus India की महिला कर्मचारियों को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 07, 2025

Cult of Fear Asaram Bapu

Cult of Fear Asaram Bapu

Cult of Fear Asaram Bapu Controversy: डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘कल्ट ऑफ फियर: आसाराम बापू’ को लेकर विवाद छिड़ गया है। आसाराम बापू के समर्थक भड़के हुए हैं। उन्होंने Discovery Plus India के कर्मचारियों को रेप-मर्डर धमकी दी। इसके बाद डिस्कवरी के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस से अंतरिम सुरक्षा की मांग की।

खौफजदा हुए Discovery Plus India के कर्मचारी

डिस्कवरी प्लस इंडिया के कर्मचारी बुरी तरह से डरे हुए हैं। उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में डिस्कवरी प्लस इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में होने के कारण हमें वर्क-फ्रॉम-होम लागू करना पड़ा है, ये स्थिति एक तरह से नजरबंद (House Arrest) जैसी हो गई है।

हम अपने महिला कर्मचारियों को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर नफरत भरी टिप्पणियां और धमकियां दी जा रही हैं। ये उनके जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है। स्टाफ असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

हमने इसके लिए अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो ऑफिस के बाहर कंपनी का आईडी कार्ड ना टांगे। किस भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कंपनी का जिक्र ना करें। अकेले बाहर न निकलें। सार्वजनिक जगहों पर अपनी कंपनी के बारे में बात ना करें। Asaram से जुड़े मामलों पर कहीं भी जिक्र न करें।

कंपनी ने दावा किया है कि धमकियों के कारण उसके 100 कर्मचारियों ने ऑफिस आना बंद कर दिया है।

कोर्ट ने जारी किया नोटिस

डिस्कवरी प्लस इंडिया की अपील के बाद सीजीआई (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी करते हुए पुलिस अथॉरिटी को कंपनी की संपत्ति सहित अधिकारियों और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का नोटिस जारी किया है।

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'कल्ट आफ फीयर: आसाराम बापू' को लेकर छिड़ा विवाद, जानें पूरा मामला

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'Cult of Fear: Asaram Bapu' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लेकर माहौल गर्म है, क्योंकि इसमें आसाराम बापू के उदय और पतन की कहानी दिखाई गई है। यह सीरीज Discovery+ पर लाइव स्ट्रीम हो रही है और इसमें उनके अनुयायियों, पीड़ितों, शोधकर्ताओं और पत्रकारों के इंटरव्यू शामिल हैं।

डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि कैसे आसाराम ने एक विशाल आध्यात्मिक साम्राज्य बनाया, जो बाद में गंभीर आपराधिक मामलों, जिसमें नाबालिगों के साथ यौन शोषण, हत्याओं और गवाहों को डराने-धमकाने जैसे अपराधों से जुड़ा पाया गया। इसमें उनके बेटे नारायण साईं के भी अपराधों का ज़िक्र किया गया है।

इन्हीं सब बातों को लेकर आसाराम के समर्थक नाराज हैं और डॉक्यूमेंट्री को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने वाली कंपनी Discovery Plus India के कर्मचारियों को रेप-मर्डर धमकी दे रहे हैं।

बता दें आसाराम फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर है।

कंपनी ने कोर्ट में क्या कहा?

Discovery Plus India कोर्ट में कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री में आसाराम बापू के जीवन और उनके आध्यात्मिक गुरु बनने की यात्रा को दर्शाया गया है। हालांकि, बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी पाए जाने के बाद, वह 2018 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। यह सीरीज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं और अदालती गवाही पर आधारित है, जो उनके उदय और पतन की कहानी को उजागर करती है।

यह भी पढ़ें: Hina Khan का Cancer पब्लिसिटी स्टंट, कैंसर के नाम चल रही है नौटंकी

Story Loader