
रणबीर सिंह के बाद अब एक और बॉलीवुड स्टार भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने पर चर्चा चल रही है। ऐसे में उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि रील लाइफ में ‘दादा’ की भूमिका में कौन नजर आएगा। आइए जानते हैं वह कौन है?
बायोपिक बनाने की हो रही तैयारी
भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रमादित्य मोटवाने फिल्म को निर्देशित करने वाले थे। लेकिन अभी बॉलीवुड की गलियारों से आ रही अफवाहों की मानें तो रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या इस फिल्म को निर्देशित कर सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बतौर सौरव गांगुली एक वर्सेटाइल एक्टर को लिया जाना तय हुआ है।
ये एक्टर बनेगा ‘दादा’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान खुराना को साइन किया गया है। बता दें कि इससे पहले कार्तिक आर्यन का नाम भी इस रोल के लिए सामने आ रहा था। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि खुद सौरव गांगुली ने भी आयुष्मान खुराना को इस रोल के लिए हरि झंडी दे दी है। अभी तक इस बायोपिक को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है।
Published on:
12 Jan 2024 11:58 pm

बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
