5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bad Cop Web Series: अपकमिंग वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ के डायरेक्टर ने कही बड़ी बात, माफिया काजबे भाऊ का दिखेगा दर्दनाक खूनी अवतार

Bad Cop OTT Release Date: 'बैड कॉप' निर्देशक आदित्य दत्त ने की फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की जमकर तारीफ की। अपकमिंग वेब सीरीज 'बैड कॉप' में अनुराग माफिया काजबे भाऊ की भूमिका में है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 13, 2024

Anurag Kashyap Web Series Bad Cop

Anurag Kashyap Web Series Bad Cop

Anurag Kashyap Web Series Bad Cop Release Date: अपकमिंग वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस कड़ी में सीरीज के डायरेक्टर आदित्य दत्त ने उनकी जमकर तारीफ की। आदित्य ने कहा कि अनुराग अपने किरदार में पूरी तरह उतर जाते हैं। उनके जिंदगी के एक्सपीरियंस ने उन्हें स्क्रीन पर दमदार एक्टिंग करने में मदद की।

बता दें 'बैड कॉप' में अनुराग माफिया काजबे भाऊ की भूमिका में है। ऐसे किरदार में अनुराग बहुत स्वाभाविक लगते हैं। वे उनके खुद के जीवन के अनुभवों से मिलते जुलते हैं। प्रामाणिक किरदार बनाने की उनकी प्रतिभा कहानियों में गहराई और यथार्थवाद जोड़ती है।

अनुराग की तारीफ करते हुए डायरेक्टर आदित्य ने क्या कहा?

अनुराग की तारीफ करते हुए डायरेक्टर आदित्य ने कहा, "अनुराग कश्यप के भीतर फिल्म निर्माण का अनुभव नहीं, बल्कि जिंदगी का अनुभव है। उन्होंने जीवन में बहुत कुछ जिया है और किया है। वह एक्टिंग करते और डायलॉग बोलने की प्रैक्टिस करते थे, वह उन लाइन्स में जान डाल देते हैं जैसे कि उन्होंने इसे जीया हो।"

निर्देशक ने आगे कहा, "उन्होंने पुलिस स्टेशनों और पुलिस का सामना किया है। इसलिए, जब वे काजबे जैसे किसी शख्स का रोल निभाते हैं, तो वे यह विश्वास दिलाते हैं कि यह व्यक्ति वहां रहा है और यह सब कर चुका है।"

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर और भौकाल से भी खतरनाक ओटीटी पर इस हप्ते रिलीज होंगी 5 धाकड़ वेब सीरीज

जानें कब और कहां सीरीज होगी रिलीज 

फ्रेमेंटल इंडिया द्वारा निर्मित और रेंसिल डिसिल्वा द्वारा लिखित, यह सीरीज 21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बैड कॉप' 2017 के जर्मन शो 'बैड कॉप: क्रिमिनल गट' की हिंदी रीमेक है।

अनुराग कश्यप के ऑन कैमरा प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'देव डी', 'गुलाल', 'शागिर्द', 'गैंग', 'ब्लैक फ्राइडे', 'अकीरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।