
Tina Dutta to be Played Lead Role on Colors TV Show
सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस बीच शो की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के फिनाले से पहले टीना के हाथ एक बड़ा मौका लगा है। उन्हें कलर्स के एक टीवी शो में लीड रोल ऑफर हुआ है। खबर यह भी है कि टीना ने ये शो साइन भी कर लिया है। बिग बॉस से निकलने के बाद ही एक्ट्रेस शो में लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगी।
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के ऑफएयर होने के बाद टीना दत्ता कलर्स टीवी का हिट टीवी सीरियल 'दुर्गा और चारू' (Durga aur Charu) में लीड रोल प्ले करेंगी। जाहिर है कि यह शो सुपरहिट टीवी सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' (Barrister Babu) का सीक्वल है, जिसमें लीप के बाद लीड रोल टीना करती दिखेंगी। हालांकि शो में एक्ट्रेस दुर्गा या चारू किस किरदार को निभाएंगी यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
जाहिर है कि टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस शो के हिट होने के बाद मेकर्स शो का सीक्वल लेकर आए थे। जिसे दुर्गा और चारू का नाम दिया गया। जिसमें बैरिस्टर बाबू के मुख्य किरदारों के बच्चों की कहानी दिखाई जा रही है। अब शो में जल्दी ही एक लीप आने की खबर है। जिसमें दुर्गा और चारू के बड़े होने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी।
ऐसे में खबर आई है कि शो में लीप आने के बाद टीना दत्ता की शो में एंट्री होगी और वो लीड रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगी। गौरतलब है कि टीना बिग बॉस 16 (Tina Datta Bigg Boss) से पहले कलर्स टीवी के ही सुपरहिट टीवी सीरियल उतरन में नजर आई थीं। इस शो में इच्छा का रोल प्ले करने के बाद टीना घर-घर में पॉपुलर हो गईं थीं। हालांकि बाद में अदाकारा का करियर खास रफ्तार नहीं पकड़ पाया। वह काफी लंबे समय तक टीवी से गायब रहीं। जिसके बाद उन्होंने बिग बॉस 16 में एंट्री ली। शो में आने के बाद से ही टीना सुर्खियों में छाई रहती हैं।
Published on:
21 Jan 2023 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
