scriptNeena Gupta angry on paparazzi for clicking pictures without permission watch video | बिना पूछे फोटो लेने से पैपराजी पर भड़कीं नीना गुप्ता, बोलीं- मैं तो प्राइवेट प्रॉपर्टी हूं जो... | Patrika News

बिना पूछे फोटो लेने से पैपराजी पर भड़कीं नीना गुप्ता, बोलीं- मैं तो प्राइवेट प्रॉपर्टी हूं जो...

locationमुंबईPublished: Jan 20, 2023 11:55:14 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Neena Gupta got Angry : एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बिना पूछे तस्वीर खींचे जाने से नाराज नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खुद नीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

neena_gupta_angry_on_paparazzi_for_clicking_pictures_without_permission_watch_video.jpg
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की वहवाही लूट रही हैं। वेब सीरीज 'पंचायत 2' (Panchayat 2) में मंजू देवी का रोल निभाने के बाद से वह हर घर में पॉपुलर हो चुकी हैं। नीना अपने बिंदास अंदाज के साथ ही हमेशा किसी न किसी टॉपिक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। इस बीच पहली बार ऐसा हुआ जब उन्होंने अपने अलग अंदाज में नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह मीडिया पैपराजी पर बिना अनुमति के फोटो क्लिक करने पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.