
17 साल की उम्र में अडल्ट फिल्म कर रही थी कंगना रनौत, कहा- मैं जानती थी कि यह गलत है लेकिन...
बॅालीवुड इंडस्ट्री की 'क्वीन' Kangana Ranaut आज देश की टैलेंटिड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आज उनका जन्मदिन है। 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' जैसी बेहतरीन फिल्में कर चुकी कंगना की एक्टिंग का आज हर कोई दीवाना है। लेकन एक्ट्रेस का फिल्मी सफर हमेशा से इतना आसान नहीं था। एक वक्त ऐसा था जब कंगना फिल्मों की तलाश में बी ग्रेड फिल्मों तक भी पहुंच गई थीं।
जी हां, कंगना ने 17 साल की उम्र में ही अपने कॅरियर की शुरुआत कर दी थी। टीवी शो 'वीएच1' को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना ने यह बताया था कि कैसे वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से पहले ही एक अडल्ट फिल्म साइन कर चुकी थीं।
कंगना ने बताया था, 'मुझे फिल्म के लिए फोटोशूट करना था लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो मुझे वहीं कुछ ठीक नहीं लगा। वह उस समय अपनी टीनऐज में थी जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ था। मैं जानती थी कि यह गलत है लेकिन फिर मैंने तय किया की ठीक है, मैं यह कर लूंगी। लेकिन बाद में वह फोटोशूट मुझे किसी अश्लील फिल्म जैसा लग रहा था और मुझे लगा कि यह करना सही नहीं हैं क्योंकि वह सच में सही फिल्म नहीं थी।'
कंगना ने आगे बताया,' अनुराग बसु ने अगर 'गैंगस्टर' न दी होती तो मैं शायद आज कहीं और होती। खैर 'गैंगस्टर' के लिए भी मैंने कई ऑडिशन्स दिए। महीनों इंतजार किया। लेकिन फिल्म मिलने के बाद जैसे मेरे कॅरियर को एक दिशा मिली और मैंने इन सब से दूरी बना ली। इस फिल्म के बाद मैंने अपनी एक्टिंग में कड़ी मेहनत की और एक से बढ़कर एक चैलेंजिंग रोल किए।' खैर, कहना गलत नहीं होगा की आज पूरा देश जानता है की वह कितनी बेहतरीन अदाकारा हैं।
Published on:
23 Mar 2019 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
